शहनाज गिल की सादगी देख फिर लट्टू हुए फैंस, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज गिल की सादगी देख फिर लट्टू हुए फैंस, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

दरअसल, शनिवार की सुबह शहनाज अमृतसर के मशहूर स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचीं। वहां से

काम से थोड़ा समय निकालकर शहनाज गिल इन दिनों अपने पिंड पंजाब में मस्ती करती दिख रही हैं। शुक्रवार को उनका एक गिद्दा करते हुए वीडियो सामने आया था। ऐसे में वो छोटे-छोटे पलों को खूब शहनाज खूब एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं फैंस तो जैसो मानों उनके चेहरे पर मुस्कान देख खुश हो गए।
1649508244 10
दरअसल, शनिवार की सुबह शहनाज अमृतसर के मशहूर स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के लिए  पहुंचीं। वहां से उन्होंने अपनी एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है जिसमें पंजाबी कुड़ी का बेहद  सिंपल सा अवतार देखने को मिला। इस दौरान वह जमीन पर बैठी दिखाई दी। 
1649508434 untitled 2
शहनाज ने स्वर्ण मंदिर माथा टेका 
गुरुद्वारे के बिलकुल शांति वाले माहौल में बिग बॉस फेम खुद के साथ समय बिताती दिख रही  हैं। वहीं उनके लुक कि बात करें तो शहनाज कॉटन के ड्रेस पहने दिखी और पारंपरिक तरीके से सफेद दुपट्टे से सिर को ढका हुआ है। ऐसे में एक बार फिर से फैंस अपनी पसंदीदा अदाकारा की सादगी के कायल हो गए। हाल ही में शहनाज गिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो साझा की है। तस्वीर में वो गुरुद्वारे के बाहर बैठे दिख रही हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में गुलाबी रंग के फूल का इमोजी बनाया।

वहीं फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, तुम कितनी जमीन से जुड़ी हुई हो, यह बहुत अच्छी बात है। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कितनी क्यूट लग रही हो, माशाअल्लाह।
1649507966 screenshot 1
1649507971 screenshot 2
1649507976 screenshot 3
1649507980 screenshot 4
गौरतलब है इससे पहले शहनाज गिल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने गांव में कुछ महिलाओं के साथ थीं। इस दौरान शहनाज बुजुर्ग महिलाओं के साथ गिद्दा करती दिखीं। वीडियो में वह काफी खुश नजर आयीं। इस दौरान उन्होंने पर्पल कलर का सलवार सूट पहना हुआ था।  
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।