शहनाज़ गिल की इस नई वीडियों में दिखा दर्द, आसमान की तरफ देख सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज़ गिल की इस नई वीडियों में दिखा दर्द, आसमान की तरफ देख सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद

सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ अब संभल चुकी हैं। लेकिन शायद ही कोई लम्हा ऐसा हो जब

बिग बॉस 13 फेम और एक्ट्रेस शहनाज़ गिल आजकल सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। तो वहीं इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। अक्सर शहनाज़ गिल अपने फैशन सेंस से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। उनके चाहने वाले शहनाज़ की फोटो और वीडियो पर खूब प्यार बरसाते दिखाई देते हैं। शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी आज भी फैंस के लिए उतनी ही खास है जितनी की ये जोड़ी ‘बिग बॉस’ के घर में स्पेशल हुआ करती थी। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ अब संभल चुकी हैं और काम पर भी फोकस कर रही हैं। लेकिन शायद ही कोई लम्हा ऐसा हो जब शहनाज़ पल भर के लिए भी सिद्धार्थ को भुला पाती हों। शहनाज गिल की आंखो में वो खालीपन आज भी दिखता है जो सिद्धार्थ शुक्ला के जाने से आया है।
1652421750 70379097 476754026506595 6161043903400138389 n
आपको बता दें, शहनाज़ गिल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शहनाज़ को फीलिंग से भरे खूबसूरत गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है। साथ ही इस वीडियो में शहनाज़ आसमान की तरफ निहारती दिखाई दे रहीं हैं। जैसे कुछ ढूंढ रहीं हों। उनकी आंखों में भी काफी सूनापन नज़र आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि शहनाज़ किसी को ढूंढ रही हों और वो चीज़ कुदरत में कहीं छुपी हुई है।
1652421767 88124225 2747813955296944 4886530167678974943 n
बता दें, शहनाज़ गिल के शेयर किए गए इस वीडियो में उन्होंनें लाल रंग का काफी खूबसूरत आउटफिट पहना हुआ है। साथ ही सिल्वर इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कम्प्लिट किया है। इस वीडियो में शहनाज़ बहुत ही प्यारी लग रहीं हैं। उनके चहरे पर मासूमियत भी साफ झलक रही है। शहनाज़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और इस वीडियो में शहनाज़ को इस तरह देख उनके फैंस ने सिद्धार्थ शुकला को फिरसे याद करने लगे हैं।
1652421778 229684220 879326902673576 8285685091493983915 n
साथ ही आपको बता दें कि सिद्धार्थ की मौत के काफी दिनों बाद शहनाज़ अब हंसने लगीं हैं। जिसको लेकर कई बार ट्रोलर्स ने शहनाज़ को ट्रोल भी किया है। इसका शहनाज़ ने करारा जवाब भी दिया था। शहनाज़ ने कहा था, “सिद्धार्थ चाहता था कि मैं हमेशा खुश रहूं इसलिए मैं खुश हमेशा रहूंगी। मैं अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती हूं और इस बारे में मैं किसी से बात नहीं करती।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में शहनाज़ गिल को मौका दिया जाने की खबर सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।