शहनाज गिल का लेटेस्ट सिंगिंग वीडियो हुआ वायरल, एक्ट्रेस ने जो भेजी थी दुआ गाने पर लगाए सुर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहनाज गिल का लेटेस्ट सिंगिंग वीडियो हुआ वायरल, एक्ट्रेस ने जो भेजी थी दुआ गाने पर लगाए सुर

लोगो को शहनाज के अंदाज़ के अलावा उनके आवाज़ भी खूब पसंद आती है। ऐसे में शहनाज ने

शहनाज गिल जब बिग बॉस का हिस्सा बनी उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह बदल गई। शहनाज को इस शो ने उन उचाईयों पर पहुंचा दिया जिसकी शायद ही उन्होंने कभी उम्मीद की होगी। पंजाब की कैटरीना कैफ अब देश ही शहनाज गिल बन चुकी है। वो शहनाज जिसे आज बच्चा- बच्चा जानता है और पूरा देश उससे मोहोबत्त करता है। 
1664619027 shehnaaz gill 5
लोगो को शहनाज के अंदाज़ के अलावा उनके आवाज़ भी खूब पसंद आती है। ऐसे में शहनाज ने एक बार फिर अपनी आवाज़ से लोगो के दिलों को घायल कर दिया है। जी हां, एक बार फिर उनकी आवाज़ का जादू लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल, कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना लेटेस्ट सिंगिंग वीडियो शेयर किया है। 
1664619019 shehnaaz gill net worth earnings 8 623d7f924e8b4
इस बार शहनाज ने अपनी मधुर आवाज़ में ‘जो भेजी थी दुआ’ गाना गया है। इस गाने में उनके दर्द को भी महसूस किया जा सकता है। ये वीडियो काफी हार्ट टचिंग है। वही शहनाज की लव स्टोरी के बारे में सब जानते है तो ऐसे में लोगो को ये गाना सुन, सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ रही है। 

आपको बता दे, अक्सर शहनाज गाने भी ऐसे चूज करती दिखती हैं, जिन्हे सुनकर ऐसा लगता है कि वो अपने  दिल का हाल बयां कर रही हों। खैर एक बार फिर फैंस के दिलों को शहनाज की आवाज़ छू चुकी है। हर कोई कमेंट में उनकी तारीफे कर रहा है। साथ ही अगली गाने को लेकर लोग अपनी फरमाईशें भी बता रहे है। 

1664618993 salllunjhaaaa
कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब हर कोई बस इसी वीडियो की बात कर रहा है। वही शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वो और भी कई फिल्मों में नजर आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।