Shehnaaz Gill Photos: शॉर्ट्स के बटन ओपन कर ब्लैक मोनोकिनी में शहनाज गिल ने दिए पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shehnaaz Gill Photos: शॉर्ट्स के बटन ओपन कर ब्लैक मोनोकिनी में शहनाज गिल ने दिए पोज

481003125183585190001816944276248832893220703n

शहनाज गिल अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर भी करती रहती हैं, अब शहनाज फोटोज की वजह से ट्रोल हो रही हैं

480995337183585189461816943235789454685416399n

शहनाज गिल ने अपने ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बीच पर पोज देती नजर आ रही हैं

480782126183585189551816943280107937876907227n

फोटोज में शहनाज ने ब्लैक मोनोकिनी पहनी हुई है, उसके साथ उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स पहने हैं

48044462618358518982181694996368269623936089n

शहनाज जिस वजह से ट्रोल हो रही हैं वो ये है कि उनकी शॉर्ट्स के बटन ओपन हैं, जो उनके फैंस को कुछ रास नहीं आ रहा है, वो उनकी फोटोज पर ढेर सारे कमेंट कर रहे

480812464183585190091816941805876264287914202n

फोटोज में शहनाज कभी अपने बालों से खेलती नजर आ रही हैं तो कभी बीच पर भाग रही हैं, उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ओशियन एयर, सन किस्ड हेयर ओल बोंडी फ्लेयर

480740496183585190181816941219180521069646029n

शहनाज क फोटोज पर लोग कमेंट करके उन्हें उर्फी जावेद से भी कंपेयर कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- अब ये करने की क्या जरुरत आ गई

480679836183585189791816945121192983377979500n

एक यूजर ने लिखा- ये सब तो ठीक है लेकर बटन ओपन क्यों करना, एक ने लिखा- शहनाज पर उर्फी का असर हो गया है, वहीं कुछ लोग शहनाज की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- उनके फेस पर क्यूटनेस देखो

481003125183585190001816944276248832893220703n

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर वो काम कर रही हैं, उनका हाल ही में हनी सिंह के साथ एक गाना रिलीज हुआ है

4455174974214813274081547117759429308980386nलम्बी हाइट वाली महिलाओं पर खूब जचेंगे ये ट्रेंडी अनारकली सूट, चाहने वालों की लग जाएगी लाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।