Shehnaaz Gill Looks: Lohri पर ट्राई करें शहनाज गिल के ये एथनिक लुक्स, दिखेंगी खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shehnaaz Gill Looks: Lohri पर ट्राई करें शहनाज गिल के ये एथनिक लुक्स, दिखेंगी खूबसूरत

46974990422764119793954526785551976731352916n

लोहड़ी के खास मौके पर आप वेलवेट के सूट को वियर कर सकती हैं, वेलवेट से टू पहनने के बाद अच्छे लगते हैं, साथ ही, इन्हें पहनने के बाद ठंड भी कम लगती है

469718573568905582424751754249681125038383n

इसमें उन्होंने एम्ब्राइडरी वर्क वाले सूट को वियर किया है, इसमें वो सुंदर नजर आ रही हैं

4693094789130093541427066308186036047176337n

आप भी मार्केट से इस तरह के सूट 1,500 से 2,000 रुपये में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा

4696570309704124882459928909388468270889657n

साथ ही, आपको इसके साथ ज्यादा एक्सेसरीज स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

45022684910026161752026458572607092781409834n

आप लोहड़ी के मौके पर साड़ी को वियर कर सकती हैं, इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी नजर आएगी

4498596477825858473774582364364005391627583n

इसमें किसी तरह के कोई वर्क नहीं हुआ है, साथ ही, इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी को भी वियर नहीं किया है

4498906101529826511198478463236359951139192n

इससे लुक अच्छा नजर आ रहा है, आप भी इस तरह की साड़ी को पहनकर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं

462557538855530596688496484146627748674972n

शहनाज गिल की तरह आप भी कलीदार सूट को वियर कर सकती हैं, इस तरह के सूट में आपका लुक अच्छा नजर आएगा

4626683507821407772990034486812644585677321n

इसमें हैवी एम्बाइडरी वर्क किया गया है, इससे सूट लुक अट्रैक्टिव नजर आ रहा है, इसके साथ दुपट्टे पर भी हैवी वर्क किया गया है

46281345112858193059214366308260727799656418n

साथ ही, इसके साथ हेयर स्टाइल और मेकअप पर काम किया गया है, इससे लुक और भी अच्छा नजर आएगा

47218610316599426915412956859608500597403624nHina Khan Stunning Look: हिना खान ने इतनी सस्ती ड्रेस पहन किया ‘गृह लक्ष्मी’ का प्रमोशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।