लोहड़ी के खास मौके पर आप वेलवेट के सूट को वियर कर सकती हैं, वेलवेट से टू पहनने के बाद अच्छे लगते हैं, साथ ही, इन्हें पहनने के बाद ठंड भी कम लगती है
इसमें उन्होंने एम्ब्राइडरी वर्क वाले सूट को वियर किया है, इसमें वो सुंदर नजर आ रही हैं
आप भी मार्केट से इस तरह के सूट 1,500 से 2,000 रुपये में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा
साथ ही, आपको इसके साथ ज्यादा एक्सेसरीज स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
आप लोहड़ी के मौके पर साड़ी को वियर कर सकती हैं, इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी नजर आएगी
इसमें किसी तरह के कोई वर्क नहीं हुआ है, साथ ही, इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी को भी वियर नहीं किया है
इससे लुक अच्छा नजर आ रहा है, आप भी इस तरह की साड़ी को पहनकर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं
शहनाज गिल की तरह आप भी कलीदार सूट को वियर कर सकती हैं, इस तरह के सूट में आपका लुक अच्छा नजर आएगा
इसमें हैवी एम्बाइडरी वर्क किया गया है, इससे सूट लुक अट्रैक्टिव नजर आ रहा है, इसके साथ दुपट्टे पर भी हैवी वर्क किया गया है
साथ ही, इसके साथ हेयर स्टाइल और मेकअप पर काम किया गया है, इससे लुक और भी अच्छा नजर आएगा
Hina Khan Stunning Look: हिना खान ने इतनी सस्ती ड्रेस पहन किया ‘गृह लक्ष्मी’ का प्रमोशन