Shehnaaz Gill अपने नए घर में होस्ट करेंगी दिवाली पार्टी, खास मेहमान बनकर भाईजान लगाएंगे पार्टी में चार चांद ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shehnaaz Gill अपने नए घर में होस्ट करेंगी दिवाली पार्टी, खास मेहमान बनकर भाईजान लगाएंगे पार्टी में चार चांद !

शहनाज गिल को हाल ही में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में देखा गया, जहां वो बेहद खूबसूरत

पंजाब की कैटरीना
कैफ के नाम से जानी जाने वाली शहनाज गिल अपनी क्यूटनेस और मासूमियत के लिए मशहूर
है।
बिग बॉस 13’ से शहनाज ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास
पहचान बनाई और आज शहनाज लाखों करोंड़ो लोगों के दिलों पर राज करती है। शहनाज को
हाल ही में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में देखा गया
, जहां वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। अब खबरें आ रही है कि
शहनाज खुद इस साल अपने नए घर में दिवाली पार्टी होस्ट करने वाली है। 

Kartik Aaryan, Vicky Kaushal-Katrina Kaif, Shehnaaz Gill, Ananya Panday and  Others Arrive in Style at Ramesh Taurani's Diwali Party (Watch Videos) | 🎥  LatestLY

दिवाली का
त्यौहार अब बस कुछ ही दिन दूर है और ऐसे में लोग अभी से इसके रंग में रंगे हुए नजर
आ रहे है। टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक हर तरफ दिवाली की रौनक देखने को मिल
रही है। हाल ही में मशहूर प्रोडयूसर रमेश तौरानी के दिवाली बैश में कई सितारों ने
शिरकत की। कैटरीना कैफ
, विक्की कौशल,
रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, कार्तिक आर्यन, एकता कपूर जैसे
कई और सितारे इस पार्टी की शान बढ़ाने के लिए यहां आए हुए थे। इन तमाम सितारों की
लिस्ट में एक नाम शहनाज गिल का भी शामिल था।

रमेश तौरानी की
दिवाली पार्टी में शहनाज गिल ब्लैक कलर की साड़ी में बेहद खूबसबरत लग रही थी
,
जहां उनकी विक्की कौशल के साथ तस्वीर भी काफी
वायरल रही। अब इस पार्टी में शहनाज भले ही मेहमान बनकर आई हो
, लेकिन खबरों की मानें तो जल्द ही शहनाज गिल खुद
एक दिवाली पार्टी को होस्ट करने वाली है। ऐसा पहली बार होगा कि शहनाज अपने घर में
दिवाली पार्टी का आयोजन करेंगी। इसके साथ ही खबरों की मानें तो शहनाज की ये पार्टी
काफी ग्रैंड होने वाली है।

SALMAN KHAN SECRET GIRLFRIEND'S LIST 2022 - AfactsHindi.com


माना जा रहा है
कि शहनाज की इस पार्टी में उनके कई करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के कई लोग शामिल होने
वाले है। साथ ही खबरों की मानें तो
, उनकी इस पार्टी में ब़ॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान भी शिरकत करने
पहुंचेंगे। सलमान खान की जगह शहनाज की जिंदगी में क्या है
, ये बात किसी से छिपी नहीं है। वो उन्हें अपने मेंटर की तरह
मानती है और सलमान भी शहनाज को काफी मानते है।

Has Shehnaaz Gill 'Changed' After Signing Salman Khan Film, Other Big  Projects? Here's the Truth


शहनाज गिल जल्द
ही सलमान खान की फिल्म
किसी का भाई किसी
की जान
से अपना बॉलीवुड में
डेब्यू करने जा रही है
, जिसे लेकर शहनाज
के फैंस पहली बार उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।