Shehnaaz Gill के हाथ लगी एक बड़ी फिल्म, जानें किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया Replace? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shehnaaz Gill के हाथ लगी एक बड़ी फिल्म, जानें किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया Replace?

सिंह वर्सेज कौर 2 में नजर आएगी एक्ट्रेस शहनाज गिल

शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। शहनाज गिल अब गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘सिंह वर्सेज कौर 2’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई सुपरहिट पंजाबी फिल्म ‘सिंह वर्सेज कौर’ का सीक्वल है।

‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपनी मासूमियत और बिंदास अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली शहनाज न सिर्फ पंजाबी सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी खास जगह बना चुकी हैं। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद शहनाज के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर फिर से देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब शहनाज गिल अपने चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई हैं। बता दें, शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है।

इंस्टाग्राम पर किया अनाउंस

हाल ही में शहनाज ने इंस्टाग्राम पर क्लैपबोर्ड के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल भी नजर आ रहे हैं। शहनाज ने पोस्ट के साथ लिखा, “नई जर्नी, नई शुरुआत।” इस पोस्ट के बाद से ही फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

दरअसल, शहनाज गिल अब गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘सिंह वर्सेज कौर 2’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई सुपरहिट पंजाबी फिल्म ‘सिंह वर्सेज कौर’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अपोजिट सुरवीन चावला नजर आई थीं, लेकिन अब इसके सीक्वल में शहनाज गिल लीड एक्ट्रेस होंगी। इससे साफ है कि इस बार फिल्म में गिप्पी और शहनाज की जोड़ी रोमांस का नया तड़का लगाएगी। वहीं सुरवीन चावला को शहनाज गिल ने रीप्लेस कर दिया है।

Kuberaa Trailer: Dhanush और Nagarjuna के बीच हुई टक्कर, पैसों और सत्ता का दिखा खेल

क्या है फिल्म की कहानी

‘सिंह वर्सेज कौर’ अपने समय की हिट पंजाबी फिल्मों में से एक थी, जिसमें एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिला था। अब जब फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है, तो फैंस को उम्मीद है कि सीक्वल पहले से भी ज्यादा एक्साइटिंग होगा। गिप्पी ग्रेवाल ने भी कुछ समय पहले इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया था और अब शहनाज की एंट्री ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

सिंह वर्सेज कौर 2

शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ थी, जो 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी भी अहम किरदारों में नजर आई थीं। इससे पहले शहनाज को 2021 में पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अब शहनाज गिल ‘सिंह वर्सेज कौर 2’ के जरिए एक बार फिर से पंजाबी सिनेमा में धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और फिल्म के जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।