डेब्यू फिल्म से बाहर निकाले जाने पर Shehnaaz Gill ने दिया जवाब, पोस्ट शेयर कर लोगों की बोलती कर दी बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेब्यू फिल्म से बाहर निकाले जाने पर Shehnaaz Gill ने दिया जवाब, पोस्ट शेयर कर लोगों की बोलती कर दी बंद

शहनाज गिल किसी न किसी तरह सुर्खियों में बने रहना जानती है। अपनी मायूमियत से शहनाज ‘बिग बॉस’

‘बिग बॉस’ फेम शहनाज
गिल अपने चुलबुलेपन और क्यूटनेस के कारण जमकर सुर्खियां बटोरती है। अपनी मासूमियत
की वजह से शहनाज को
पंजाब की कटरीना कैफके नाम से बुलाया जाता है। शहनाज इस वक्त अपने
बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई है। शहनाज एक्टर सलमान खान के साथ फिल्म
कभी ईद कभी दिवाली से अपना बॉलीवुड डेब्यू
करने जा रही है। बीते कुछ दिनों से फिल्मी गलियारों में ऐसी खबरें आ रही है कि शहनाज
को इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है,लेकिन अब शहनाज ने इस पर अपनी
चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।

1660018832 shehnaaz gill salman khan

शहनाज गिल किसी न किसी तरह सुर्खियों में बने रहना जानती है। अपनी मायूमियत से शहनाज ‘बिग बॉस’ शो के फैंस के साथ साथ
सलमान खान का भी दिल जीत लेती थी। सलनाम खान के साथ अपनी पहली फिल्म को लेकर शहनाज
काफी एक्साइटेड है। बीते कुछ दिनों से खबर आ रही है कि शहनाज को इस फिल्म से निकाल
दिया गया है। इन तमाम अफवाहों पर शहनाज गिल ने आखिरकार अपना जवाब पेश किया है ।

jagran

शहनाज ने इंस्टाग्राम
पर एक पोस्ट शेयर की है, जिससे हर किसी की बोलती बंद हो गई है। फिल्म से
निकाले जाने की अफवाहों पर शहनाज ने लिखा
, ‘इस तरह के रुमर्स उनके
मनोरंजन का एक जरिया हैं और वो काफी बेताब हैं कि लोग इस फिल्म को देखें और फिल्म
में उनको भी देखें।
अब शहनाज के इस पोस्ट से ये साफ है कि शहनाज को
फिल्म से बाहर निकाले जाने की बात महज एक अफवाह है। शहनाज का यह पोस्ट सोशल मीडिया
पर तेजी से वायरल हो रही है।

KabhiEidKabhiDiwali

दरअसल, कुछ दिनों पहले शहनाज गिल ने सलमान खान को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। इससे लोगों के बीच
यह कयास लगाए जाने लगे कि शहनाज को उनकी डेब्यू फिल्म से बाहर कर दिया गया है
जिसकी वजह से शहनाज ने ऐसा कदम उठाया है, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद शहनाज
ने दोबारा से सलमान खान को दोबारा से फॉलो कर लिया।

1660018800 278904944 1068002093926853 2522305984329466451 n

शहनाज के फिल्म
से बाहर निकाले जाने की अफवाह के साथ ही यह खबर भी आने लगी थी कि इस फिल्म में श्वेता
तिवारी की बेटी पलक तिवारी नजर आ सकती है, लेकिन अब शहनाज गिल के पोस्ट से तो साफ
है कि फिल्म 
कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान की हीरोइन
तो शहनाज गिल ही बनेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।