मिट्टी से सनी नजर आई एक्ट्रेस शहनाज गिल, फैंस ने बताया ब्यूटी आइकन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिट्टी से सनी नजर आई एक्ट्रेस शहनाज गिल, फैंस ने बताया ब्यूटी आइकन

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरों को पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में

एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी
चुलबली और नटखट अदाओं की वजह से फेमस है। शहनाज बिग बॉस 13 में नजर आयी थी।
एक्ट्रेस को लोगों ने बहुत प्यार दिया। उसके बाद शहनाज टीवी के कई शो में नजर आ
चुकी है। जल्द ही शहनाज ब़लीवुड डेब्यू भी करने वाली है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर
काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई
तस्वीरों को पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में शहनाज मिट्टी में लिपटी हुई नजर आ रही
हैं। फैंस को शहनाज का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

Needed to Lose Weight': Shehnaz Gill Talks About her Amazing Transformation

तस्वीरों में मिट्टी में
सनी नजर आ रही शहनाज-

लाखों
दिलों पर राज करने वाली
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर
कुछ फोटोज शेयर की हैं
इन तस्वीरों में शहनाज मिट्टी में सनी नजर आ रही हैं
ब्लैक शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने शहनाज को तस्वीरों में अलग-अलग तरह से पोज देते हुए
देखा जा सकता है
एक तरफ जहां आम इंसान सड़क पर पड़ी मिट्टी देख कर दूर अपनी राह
बदल लेते है
वहीं
शहनाज आराम से गीली मिट्टी में पोज दे रही हैं
। इन तस्वीरों से भी ज्याद कमाल का रहा शहनाज का कैप्शन।
एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा,
स्पा टाइम #offroading’

सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते ही महज दो घंटे में उनकी इस पोस्ट को 4
लाख लोगों ने लाइक किया। लोग शहनाज की इस तस्वीर पर तरह तरह के कमेंट कर एक्ट्रेस
के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। किसी ने लिखा– छोटी सी क्यूट बच्ची। तो किसी
ने एक्ट्रेस को ब्यूटी आइकन बताया। वहीं एक यूजर ने तो शहनाज को डाउन टू अर्थ बता
दिया। इतना ही नहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा
, ‘मम्मी मारेगी…कीचड़ में खेल रहे हो न?’

What Shehnaz Gill is doing by rolling on the road

वैसे इन तस्वीरों पर कुछ भी कह लो लेकिन शहनाज गिल के फैंस को इनका हर एक
अंदाज भा जाता है। शहनाज है ही इतनी क्यूट भला कोई कैसे ना तारीफ करें इनकी
तस्वीरों की। इन तस्वीरों में शहनाज अपने हाथ से खुद से कीचड़ मसाज देती नजर आईं।
इस बीच कुछ फनी हरकतें करते हुए उन्होंने मिट्टी का टीका लगाते हुए भी पोज दिया।

जल्द ही बड़े पर्दे पर आएंगी नजर

Shehnaaz Gill gives Salman Khan a big kiss, tells him to drop her to her  car | Bollywood - Hindustan Times

शहनाज गिल अपनी बॉलीवुड डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार है। शहनाज सलमान खान की
फिल्म भाईजान में नजर आएंगी। फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े भी दिखाई
देंगी। इसके साथ ही खबर है कि शहनाज को रिया कपूर ने अपनी एक फिल्म के लिए साइन
किया है। इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में पता लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।