Bigg Boss : शहनाज़ गिल के पिता का खुलासा - आखिर उनकी बेटी को क्यों सपोर्ट करते है सलमान खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss : शहनाज़ गिल के पिता का खुलासा – आखिर उनकी बेटी को क्यों सपोर्ट करते है सलमान खान

हर बार की तरह बिग बॉस के इस सीजन में भी सलमान खान पर किसी कंटेस्टेंट को सपोर्ट

 हर बार की तरह बिग बॉस के इस सीजन में भी सलमान खान पर किसी कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने का आरोप लग रहा है और इस बार के सीजन में शुरू से ही दबंग खान शहनाज़ कौर गिल की तरफदारी करते दिखाई दिए है। 
1574593102 90
शो के फैंस सलमान के इस बर्ताव को पक्षपातपूर्ण बता रहे है और उनपर आरोप लग रहा है कि इसी वजह से शहनाज़ अब तक गेम में टिकी हुई है। बता दें सलमान खान शो के पहले हफ्ते से ही शहनाज़ को फेवर करते नजर आ रहे है। इस सीजन के कुछ कन्टेस्टेंटों ने भी स्वीकार किया कि शहनाज़ सलमान की फेवरेट है। 
1574593114 90
ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर क्या वजह है सलमान शहनाज़ को फेवर कर रहे है। अब शहनाज़ के पिता संतोख सिंह सुख ने खुलासा किया है सलमान खान शहनाज को इतना पसंद क्यों करते है। 
1574593124 91
शहनाज के पिता का कहना है शहनाज़ के फैंस को अच्छा लगता है की उसके पास सलमान का सपोर्ट है पर शहनाज के आलोचकों को ये बात हजम नहीं हो पा रही है। शहनाज को पसंद ना करने वालों को ही सलमान खान का रवैया पक्षपात जैसा लग रहा है। 
1574593131 92
शहनाज़ के पिता ने बताया जब शहनाज़ पहली बार बिग बॉस के स्टेज पर पहुंची थी तब उनके पास कोई स्क्रिप्ट नहीं थी और उन्होंने बिना किसी तैयारी के सलमान के साथ डांस किया और उन्हें पहली बार में ही प्रभावित किया। सलमान खान को शहनाज़ बड़ी क्यूट लगती है। 
1574593137 93
शहनाज़ के पिता का कहना है कि शहनाज़ अब तक शो में दर्शकों को काफी एंटरटेन करती आयी है और ये भी एक वजह है सलमान चाहते है वो शो में रहे। शहनाज़ खुद को पंजाब की कटरीना कैफ कहती है और इन दिनों बिग बॉस के घर में उनकी सिद्धार्थ शुक्ला से काफी नजदीकियां है। 
1574593144 95
हाल ही में बिग बॉस के घर में शहनाज़ की हिमांशी खुराना से लड़ाई हो गयी थी और विवाद इतना बढ़ गया था कि बात हाथापाई तक जा पहुंची थी। सलमान खान ने इस लड़ाई के बाद वीकेंड का वॉर में हिमांशी खुराना की खूब क्लास लगाई थी। 
1574593150 94

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।