बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस कही जाने वाली शहनाज़ गिल इन दिनों अपने गाने ‘यार सताया हुआ है’ को लेकर चर्चा में बनी हैं। शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह गाना लोगों का खूब दिल जीत रहा है। गाने में शहनाज़ और नवाज की एक्टिंग और केमिस्ट्री की फैंस जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। गाने के लीरिक्स से लेकर म्यूजिक तक की तारीफ होती दिख रही हैं। वही गाने के एक सीन में शहनाज़ दुल्हन बनी नजर आ रही है जिसकी एक तस्वीर एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया हैं।
दरअसल शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फोटो साझा की, जिसमें वह लाल दुल्हन के लिबास में दिखीं। इस फोटो को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने लिखा, “है रब यहां तो बात करे, मुझसे कभी मुलाकात करे।” शहनाज गिल की यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ही की- ‘पता नहीं क्यों इसे देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- “अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन। क्योंकि कोई भी आपके जैसा नहीं हो सकता है।” तो वही एक यूजर ने लिखा, “गाने में इस लुक के आने की जरा भी उम्मीद नहीं थी।
वही शहनाज़ की ये तस्वीर देख फैंस को एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला की याद सताने लगी हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर सिडनाज़ ट्रेंड करने लगा हैं। दरअसल सिद्धार्थ और शहनाज़ की दोस्ती बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी। जहां दोनों की नोक-झोक दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आई थी। वही सिद्धार्थ के इस दुनिया से चले जाने के बाद भी आज भी फैंस सिडनाज को काफी ज्यादा मिस करते हैं।
बता दे की हाल ही में शहनाज़ ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जहां फिल्म को दर्शकों का कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया था। लेकिन फिल्म में शहनाज़ गिल की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इसी के साथ शहनाज़ इन दिनों अपने शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।