पहली फिल्म रिलीज होते ही Shehnaaz Gill ने खरीदा नया घर, फोटो शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहली फिल्म रिलीज होते ही Shehnaaz Gill ने खरीदा नया घर, फोटो शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया

किसी का भाई किसी की जान की रिलीज के बाद ही एक्ट्रेस शहनाज गिल ने नया घर खरीदा

बिग बॉस 13 से मशहूर हुईं शहनाज गिल आज बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। तगड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली शहनाज ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान सेअपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। पंजाब इंडस्ट्री में बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत करने वाली शहनाज अब धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा में अपने पैर जमा रही हैं। इसी बीच, शहनाज की पर्सनल लाइफ से जुड़ी गुड न्यूज सामने आई है।
1683091998 342728133 233629569345738 873618552264774438 n
शहनाज गिल सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी हर अपडेट अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती है। शहनाज ने अब अपनी पर्सनल लाइफ में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है जिसकी जानकारी भी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी है। शहनाज ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज के बाद उन्होंने अपने लिए नया खरीद कर लिया है।
1683092126 340487526 3449125272071227 3433953042383404485 n
दरअसल, शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्हें भेजे गए कार्ड्स दिखाई दे रहे हैं, इन कार्ड्स के जरिए शहनाज के फैंस ने उनके नए घर के लिए बधाई और शुभकामनाएं भेजी हैं। कार्ड में लिखा है कि ‘मेरी प्यारी सना बेबी आपको नए घर के लिए बधाईयां, हमें आपकी इस कामयाबी पर गर्व है। हमें ऐसा लग रहा है कि ये घर हमारा ही है, हम आपसे इस कदर इमोशनल जुड़वा महसूस करते हैं। वाहेगुरुजी आपके घर पर और उसमें आने वालों पर आशीर्वाद बनाए रखें। आपके घर में पॉजिटिव वाइब्स के लिए हम सभी प्रार्थना करते हैं।’
1683092120 343965684 233283719383818 9147157974297621742 n
1683092171 343916696 986545066048422 2773214481931565136 n
जहां एक्ट्रेस के करीबी उन्हें उनके नए आशियाने की बंधाई दे रहे हैं। मगर, अभी तक फैंस की फेवरेट सना के नए घर को लेकर ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। शहनाज का ये पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस की पोस्ट के वायरल होने के बाद खई सेलेब्स भी उन्हें बधाई देते नजर आए। शहनाज ने अभी अपने नए घर की एक भी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है।
1683092184 342550887 691138689687983 6612860132415240442 n
शहनाज ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वो आगे कैसी फिल्में करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि पहले उन्हें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में साइडलाइन किया जाता लेकिन अब उन्हें हर फिल्म के ऑफर पहले आते हैं। शहनाज कहती हैं कि वो अब वुमन सेंट्रिक फिल्में करना चाहती हैं, जिसके लिए वो अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हैं। बिग बॉस 13 में शहनाज गिल के चुलबुलेपन की वजह से दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।