शहनाज गिल ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया और आज पूरे देश के दिलों की धड़कन बन गई, सोशल मीडिया पर भी ये अपने लुके से सुर्खियां बटोरती रहती हैं
दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि पूरे देश की चहेती एक्ट्रेस शहनाज गिल हैं, जिन्हें सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ ने स्टार बना दिया
इस शो में शहनाज का गेम और चुलबुला अंदाज लोगों ने इतना पसंद किया कि आज वो भी फैंस की फेवरेट बिग बॉस कंटेस्टेंट बनी हुई हैं
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि शहनाज गिल ने बचपन में ही ये फैसला कर लिया था कि वो एक्ट्रेस बनने वाली हैं, लेकिन उनकी फैमिली बिल्कुल ऐसा नहीं सोचती थी
ऐसे में अपने सपने को पूरा करने के लिए महज 15 साल की उम्र में शहनाज गिल घर से भाग गई और उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन यहां का सफर उनके लिए बहुत संघर्षों भरा रहा
एक्ट्रेस को एक बार एक म्यूजिक एल्बम ऑफर की गई थी, लेकिन जब वो सेट पर पहुंची तो उन्हें ये कहकर निकाल दिया गया कि वो तो बच्चों जैसी दिखती है
इस बात से उनका दिल टूटा, लेकिन शहनाज ने हारी नहीं मानी और ऑडिशन देती रही
फिर साल 2015 में शहनाज ने म्यूजिक वीडियो ‘शिव दी किताब’ से अपना एक्टिंग और मॉडलिंग करियर शुरू किया, इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई गानों और पंजाबी फिल्मों में काम किया
पंजाबी सिनेमा में नाम कमाने के बाद शहनाज गिल को सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ ऑफर हुआ और इसने शहनाज के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया, शो में उनकी दोस्ती दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खूब पसंद की गई
वहीं शो खत्म होने के बाद शहनाज ने कई गानों में काम किया, फिर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और बॉक्स ऑफिस पर भी छा गई
इसके बाद शहनाज गिल भूमि पेडनेकर के साथ ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में नजर आई, अब एक्ट्रेस जल्द ही ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आएंगी, इसके अलावा उनके पास एक पंजाबी फिल्म भी है
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर पहनें इन 5 फैब्रिक की साड़ियां, तारीफों के बंधेंगे पुल