Shehnaaz Gill की आंखों में खोये Raghav Juyal, दोनों के इस BTS वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shehnaaz Gill की आंखों में खोये Raghav Juyal, दोनों के इस BTS वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम

शहनाज गिल और राघव जुयाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे दोनों

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली शहनाज गिल के अपने ही जलवे हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी हर फोटो और वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल जाती है। 
1680080931 337891853 1901013213568247 1970417827824923615 n
इस बार भी शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में शहनाज के साथ डांसर राघव जुयाल भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का बीटीएस वीडियो है। सामने आए वीडियो में शहनाज और राघव की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है।
1680080988 331553131 953531629350129 3480852786807699543 n
शहनाज गिल और राघव जुयाल का ये बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते है कि बैकग्राउंड में काफी सजावट हो रखी है और दोनों ने व्हाइट कलर के मैचिंग आउटफिट्स भी पहने हुए है। इस दौरान शहनाज और राघव एक-दूसरे की आंखो में आंखे डालकर डांस स्टेप कर रहे हैं। दोनों के फेस पर एक प्यारी सी स्माइल भी दिख रही है।

वीडियो में डांस स्टेप की प्रैक्टिस करते हुए शहनाज और राघव की बॉन्डिंग भी साफ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर इनके इस बीटीएस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले शहनाज और राघव का वीडियो देख नेटिजन्स भड़क गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने शहनाज गिल को बुरी तरह ट्रोल भी किया था।
1680081143 313115603 1101489340732951 8407296092390010956 n
बता दें कि सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर अहम रोल में नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।