जनरल नॉलेज में Shehnaaz Gill ने Alia Bhatt को भी किया फेल, ये वीडियो बना इस बात का प्रमाण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनरल नॉलेज में Shehnaaz Gill ने Alia Bhatt को भी किया फेल, ये वीडियो बना इस बात का प्रमाण

बॉलीवुड की बबली और क्यूटनेस की दूकान कही जाने वाली शहनाज गिल इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बनी

बॉलीवुड की बबली और क्यूटनेस की दूकान कही जाने वाली शहनाज गिल इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल शहनाज जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में अब अपने फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर शहनाज काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रही हैं। साथ ही फिल्म के प्रमोशन में शहनाज काफी बिजी भी दिखाई दे रही हैं। वही फिल्म के स्टारकास्ट भी काफी दिलचस्प हैं। इसी बीच अब शहनाज को लेकर एक ऐसी खबरे वायरल जो रही है जिसे सुनकर आप भी शॉक हो जाएंगे। 
1681472449 ram charan pooja hegde upasana salman khan venkatesh
दरअसल सोशल मीडिया पर अब शहनाज गिल की तुलना बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट से की जा रही हैं। जहां शहनाज की जनरल नॉलेज को अब आलिया भट्ट की जनरल नॉलेज से भी ख़राब बताई जा रही हैं। दरअसल शहनाज की एक वीडियो इंटरनेट पर अब तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे फिल्म के स्टारकास्ट शहनाज़ गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम नजर आ रहे हैं। 

वीडियो में तीनो ही फिल्म के सेट पर नजर आ रहे है। जहां इस दौरान सिद्धार्थ शहनाज से कुछ सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। जिसदमें शहनाज बुरी तरह से फ्लॉप होती हुई भी दिखाई दे रही हैं। जहां सिद्धार्थ शहनाज़ से पहला सवाल यह पूछते हुए दिखाई दिए थे की- ऐसा कौन सा गेट है, जससे आप जा नहीं सकती है। 
1681472513 336325673 1945417062472697 7227741823531470570 n
इस पर राघव जवाब देते हैं कोलगेट… शहनाज सोचती ही रह जाती है। सिद्धार्थ दूसरा सवाल पूछते है कि कौन सा शहर है जहां जा नहीं सकते हैं। इस पर शहनाज बिना सोचे कहती हैं ‘हैदराबाद’। वहां मौजूद सारे लोग हंसने लग जाते हैं। अब शहनाज को लगता है कि ये गलत जवाब है तो, वो फिर सोचना शुरू कर देती है। 
1681472543 whatsapp image 2023 03 10 at 12.32.54 pm 1
बता दे की ये वीडियो मस्ती-मजाक में बनाया गया है। हालांकि इससे पहले भी बिग बॉस के घर में भी सलमान खान भी शहनाज गिल की खूब टांग खिचाई करते हुए दिखाई दिए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।