अपने साथ हुए इस घिनौना हादसे को यादकर आज भी रो पड़ती Shefali Shah, कहा- भीड़भाड़ वाले मार्केट में... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने साथ हुए इस घिनौना हादसे को यादकर आज भी रो पड़ती Shefali Shah, कहा- भीड़भाड़ वाले मार्केट में…

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा कही जाने वाली शेफाली शाह जल्द ही मीरा नायर के साथ एक ऐसी फिल्म

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा कही जाने वाली शेफाली शाह जल्द ही मीरा नायर के साथ एक ऐसी फिल्म लेकर आने वाली जिस फिल्म की कहानी से शायद हर कोई कनेक्ट हो पाएगा। शेफाली  फिल्म मानसून वेडिंग में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाए है जो बचपन में यौन शोषण का शिकार होती है। ऐसे में अपने इसी कहानी की स्टोरी को बयां करते हुए शेफाली के अपने जीवन में हुए  एक घिनौना अनुभव की याद आ गयी थी। जिसे आज भी यादकर एक्ट्रेस के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। 
1681119542 312064932 585691310027150 3997306411581619576 n
दअरसल हाल ही में अपने फिल्म मानसून वेडिंग के प्रमोशन में पहुंची शेफाली शाह ने एक मीडिया ग्रुप को अपने साथ हुए छेड़खानी का एक घिनौना अनुभव शेयर किया है। जहां एक्ट्रेस ने कहा, “जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि हर कोई इससे गुजर चुका है। मुझे याद है कि मैं एक भीड़भाड़ वाले मार्केट में जा रही थी और किसी ने मुझे गलत तरीके से छुआ और मुझे ये बेहद घिनौना लगा। मैंने इस बारे में कभी किसी से बात नहीं की। ऐसा नहीं था कि मैं गिल्टी महसूस कर रही थी, बल्कि मुझे बेहद शर्म आ रही थी।”
1681119556 317201277 550768836864000 1674636767346182133 n
शेफाली से आगे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इस बारे में कुछ किया तो उन्होंने कहा, “हां, मैं सहमत हूं आपसे, बहुत-से लोगों को लगता है कि क्या मैंने कुछ किया। आपको पछतावा होता है और शर्म आती है, आपको लगता है कि भूल जाओ सब। इस बात को कहीं अंदर ही दबा दो बस। सच कहूं तो मैंने इस बात को इतनी तवज्जो नहीं दी कि इस पर बात की जाए। ये बस कुछ ऐसा था कि ये मेरे अंदर एक पूरी फिल्म की तरह आकर समा गया।” 
1681119608 312153204 1966191606913801 5305943087320834827 n
बता दे की दिल्ली क्राइम में अपनी दमदार एक्टिंग से शेफाली ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था। शेफाली ने बड़े ही बखूबी तरीके से अपने रोल को निभाया था। इसके बाद शेफाली आलिआ भट्ट के साथ फिल्म डार्लिंग्स में भी नजर आई थी। 
1681119620 327014780 1816471385398623 1638010647726223799 n
जहां फिल्म में अपने एक्टिंग से शेफाली ने सबका दिल जीत लिया था। वही अब शेफाली के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।