Tunisha Sharma के नाम Sheezan की बहन Falaq Naaz का नोट हुआ वायरल, लिखा कभी नहीं सोचा था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tunisha Sharma के नाम Sheezan की बहन Falaq Naaz का नोट हुआ वायरल, लिखा कभी नहीं सोचा था

अब Tunisha Sharma के बर्थडे के मौके पर फलक नाज से उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर

दिवंगत एक्ट्रेस Tunisha Sharma का 4 जनवरी को 21वां जन्मदिन था। इस मौके पर हर कोई एक्ट्रेस को याद करता नज़र आया। सभी का मन उदास और आंखें नम दिखीं। वहीं, Tunisha के सभी दोस्तों ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे। इसी बीच एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान तो फिलहाल जेल में हैं लेकिन उनकी बहन यानी फेमस एक्ट्रेस फलक नाज का Tunisha के लिए किया गया पोस्ट ज़रूर सुर्खियों में आ गया है। 
आपको बता दें, Tunisha का फलक नाज से करीबी रिश्ता था। दोनों काफी स्पेशल बॉन्ड शेयर करती थीं। Tunisha के इंस्टाग्राम पर उनकी और फलक की कई प्यारी तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनमे इनका प्यार साफ नज़र आ रहा है। हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि शीजान की बहन फलक नाज ने Tunisha के लिए सरप्राइज पार्टी प्लान की थी। हालांकि वो प्लान कभी मुकम्मल नहीं हो सका क्योंकि उससे पहली ही अस्ट्रेज़र्स ने अपनी जान दे दी। 
1672906629 323579491 848203189844516 892265153881323777 n
वहीं, अब Tunisha Sharma के बर्थडे के मौके पर फलक नाज से उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। फलक ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट लिखते हुए Tunisha के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। फलक ने लिखा, ‘टून्नु मेरा बच्चा। कभी नहीं सोचा था कि ऐसे विश करूंगी तुझे, तू जानती थी कि अप्पी ने प्लान किया है तेरे लिए सरप्राइज। मैं तुझे उस प्रीटी प्रिंसेस ड्रेस में देखना चाहती थी, मैं तुझे तैयार करती, तेरा केक बनवाती। तेरा वो सरप्राइज्ड फेस देखना था मुझे। तू जानती है अच्छे से टून्नु तू मेरे लिए क्या मायने रखती है, दिल टूटा हुआ है मेरा बहुत, इतनी तकलीफ कभी महसूस नहीं हुई मुझे, जितनी तेरे जाने के बाद से है।’ 

फलक ने आगे लिखा, ‘कभी-कभी समझ नहीं आता कि दुआ किसके लिए करें। तेरी रूह की सुकून के लिए या हमारी (अम्मा, शीजान और मेरी) ज़िन्दगी के इतने मुश्किल इम्तिहान के लिए। बेचैन रातें, अनदेखे आंसू, तू सब देख रही है। मुझे पता है कि तू मेरे आस-पास ही है। मैं तुझे महसूस कर सकती हूं। हम तुझे हर दिन मिस करते हैं टुन्नू। तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। उम्मीद है कि तेरी सुकून वाली तलाश खत्म हो गई हो। मेरा बच्चा, मेरी नन्ही सी जान हैप्पी बर्थडे और आई लव यू टू।’

1672906661 315065930 598846892041811 3046852024491844814 n
अब फलक नाज का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग ये पोस्ट देखकर इमोशनल होते नज़र आए तो कुछ लोग फलक नाज को ट्रोल करते भी दिखे। लोगों का कहना है कि ये सब बस अच्छा होने का ड्रामा चल रहा है। ऐसे में सबने अपनी अलग-अलग राय इस पोस्ट पर रखी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।