Tunisha Sharma के साथ मारपीट करता था Sheezan Khan? इस्लाम कबूलने पर किया था मजबूर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tunisha Sharma के साथ मारपीट करता था Sheezan Khan? इस्लाम कबूलने पर किया था मजबूर?

तुनिषा की मां वनीता शर्मा शुरू से ही अपनी बेटी की मौत का ज़िम्मेदार उसके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में अब एक्ट्रेस की मां का बयान सामने आया है जिसके बाद ये केस एक अलग मोड़ ही मोड़ पर पहुंच चुका है। आपको बता दें, तुनिषा की मां वनीता शर्मा शुरू से ही अपनी बेटी की मौत का ज़िम्मेदार उसके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को बता रही हैं। ऐसे में अब एक बार फिर उन्होंने शीजान खान के खिलाफ कई बातों का खुलासा किया है, जिससे शीजान खान की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। 
1672394970 98f95b92e2e9c195d77bb2c7294d7eb723b97
वनीता शर्मा ने अब शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पहले उन्होंने एक्टर पर अपनी बेटी को धोखा देने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने बीते दिन पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया कि शीजान ड्रग्स भी लेता है। वहीं, अब तुनिषा की मां ने और भी चौंकाने वाले खुलासे कर डाले हैं। अब उनका कहना है कि ब्रेकअप के दिन शीजान ने उनकी बेटी को थप्पड़ मारा था। 
1672395003 tunisha sharma mother vanita sharma press conference
दरअसल, तुनिषा ने शीजान के फोन में एक और लड़की की चैट देखी थी और उससे इस बारे में पूछा था। जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और दोनों में ब्रेकअप हो गया। तुनिषा की मां ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रही कि उस 15 मिनट में ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठा लिया। तुनिषा सुसाइड नहीं कर सकती है। इनका झगड़ा होता था, मारपीट करते थे, इसमें मैं कुछ नहीं कह सकती। लेकिन जिस दिन ब्रेकअप हुआ है उस दिन उसने थप्पड़ मारा है और वो बहुत रोई है। उसने मुझसे कहा कि ‘मुझे यूज किया गया है, मेरे साथ धोखा हुआ है।’
1672395017 sheezan khan
इतना ही नहीं, तुनिषा की मां ने शीजान के परिवार वालों को भी आरोपी बताया है। उनका दावा है कि शीजान खान, तुनिषा पर धर्म बदलने का दबाव बनाता था। वो चाहता था कि तुनिषा अपना धर्म परिवर्तन कर ले और वो उसे हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर कर रहा था। शीजान, तुनिषा को उर्दू भी पढ़ाता था।
1672395032 tunisha sharma live updates sheezan khan
साथ ही आत्महत्या वाले दिन पर बात करते हुए तुनिषा की मां ने कहा, ‘तुनिषा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि ये हत्या का केस हो सकता है। क्योंकि शीजान उसे कमरे से बाहर तो ले गया, लेकिन एंबुलेंस नहीं बुलाई।’ आपको बता दें, वनीता शर्मा अपनी बेटी की मौत का ज़िम्मेदार सिर्फ और सिर्फ शीजान खान को मान रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।