तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में अब एक्ट्रेस की मां का बयान सामने आया है जिसके बाद ये केस एक अलग मोड़ ही मोड़ पर पहुंच चुका है। आपको बता दें, तुनिषा की मां वनीता शर्मा शुरू से ही अपनी बेटी की मौत का ज़िम्मेदार उसके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को बता रही हैं। ऐसे में अब एक बार फिर उन्होंने शीजान खान के खिलाफ कई बातों का खुलासा किया है, जिससे शीजान खान की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।
वनीता शर्मा ने अब शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पहले उन्होंने एक्टर पर अपनी बेटी को धोखा देने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने बीते दिन पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया कि शीजान ड्रग्स भी लेता है। वहीं, अब तुनिषा की मां ने और भी चौंकाने वाले खुलासे कर डाले हैं। अब उनका कहना है कि ब्रेकअप के दिन शीजान ने उनकी बेटी को थप्पड़ मारा था।
दरअसल, तुनिषा ने शीजान के फोन में एक और लड़की की चैट देखी थी और उससे इस बारे में पूछा था। जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और दोनों में ब्रेकअप हो गया। तुनिषा की मां ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रही कि उस 15 मिनट में ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठा लिया। तुनिषा सुसाइड नहीं कर सकती है। इनका झगड़ा होता था, मारपीट करते थे, इसमें मैं कुछ नहीं कह सकती। लेकिन जिस दिन ब्रेकअप हुआ है उस दिन उसने थप्पड़ मारा है और वो बहुत रोई है। उसने मुझसे कहा कि ‘मुझे यूज किया गया है, मेरे साथ धोखा हुआ है।’
इतना ही नहीं, तुनिषा की मां ने शीजान के परिवार वालों को भी आरोपी बताया है। उनका दावा है कि शीजान खान, तुनिषा पर धर्म बदलने का दबाव बनाता था। वो चाहता था कि तुनिषा अपना धर्म परिवर्तन कर ले और वो उसे हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर कर रहा था। शीजान, तुनिषा को उर्दू भी पढ़ाता था।
साथ ही आत्महत्या वाले दिन पर बात करते हुए तुनिषा की मां ने कहा, ‘तुनिषा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि ये हत्या का केस हो सकता है। क्योंकि शीजान उसे कमरे से बाहर तो ले गया, लेकिन एंबुलेंस नहीं बुलाई।’ आपको बता दें, वनीता शर्मा अपनी बेटी की मौत का ज़िम्मेदार सिर्फ और सिर्फ शीजान खान को मान रही हैं।