तुनिषा शर्मा सुसाइड केस पर इस वक़्त पूरे देश की नज़रें टिकी हुई हैं। अचानक एक्ट्रेस ने 20 साल की उम्र में जो कदम उठाया उससे हर कोई हैरान हैं। अपने शूटिंग सेट पर आत्यहत्या का फैसला लेना वाकई हर किसी के लिए चौंका देने वाला है। ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि तुनिषा शर्मा मौत के फंदे पर झूल गईं। उम्मीद तो यही की जा रही है कि एक्ट्रेस की मौत की गुथी जल्द ही सुलझा ली जाएगी।
दरअसल, पुलिस काफी बारीकी से इस केस की जांच कर रही है। अब तक इस केस में कई शॉकिंग खुलासे हो चुके हैं। वहीं, अब शीजान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, तुनिषा की मां ने उनके को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को अपनी कस्टडी में ले लिया। वहीं, आज यानी 28 दिसंबर को शीजान की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है।
ऐसे में अब खबर आई है कि अदालत ने 2 दिन और शीजान को पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला लिया है। यानी 30 दिसंबर तक के लिए शीजान खान की रिमांड बढ़ा दी गई है और अब एक्टर को कुछ और दिन पुलिस रिमांड में रहना होगा। इस दौरान कौन- कौनसे खुलासे होंगे ये देखने वाली बात है। अब तक तो शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड और तुनिषा संग 250 पन्नों की व्हट्सएप चैट पर सारा मामला टिका हुआ है।
आपको बता दें, इस केस में पुलिस अब तक 18 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। ऐसे में अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। कोई शीजान की तरफ उंगलियां उठा रहा है तो कोई उन्हें सपोर्ट करता नज़र आ रहा है। साथ ही इस केस में को धर्म और लव जिहाद के एंगल से भी देखा जा रहा है।
वहीं, शीजान खान पुलिस की गिरफ्त में हैं और तुनिषा का परिवार अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग पर अड़ा हुआ है। अब देखना होगा कि अब 2 दिन के लिए बढ़ी शीजान खान की कस्टडी में पुलिस और कौनसे खुलासे करवा पाती है।