तुनिषा शर्मा ने हाल ही में अपने शो के सेट पर अपनी जान दे दी थी। वहीं, ये केस अभी तक पुलिस पूरी तरह से सुलझाने में नाकाम रही है। एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को उसी दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद अब तक शीजान खान से पूछताछ चल रही है। लेकिन ये मामले सुलझने के बजाय और भी पेचीदा होता जा रहा है। हर रोज़ इस केस में कई शॉकिंग खुलासे हो रहे हैं और कई नए करैक्टर की एंट्री अब तक इस केस में हो चुकी है।
वहीं, कोर्ट ने सोमवार को शीजान खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई की गई। जिस दौरान एक्टर के वकील ने कोर्ट को बताया कि तुनिषा को एंग्जाइटी अटैक आया करते थे। शैलेंद्र मिश्रा ने ये भी कहा कि इस केस में IPC की धारा 306 नहीं लगाई जा सकती क्योंकि शीजान ने किसी भी तरह से मृतक को ना उकसाया और ना ही ऐसे हालातो में डाला कि वो खुदकुशी कर ले।
वकील का कहना है कि शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप 15 दिसंबर, 2022 को हुआ था। 15 से 24 दिसंबर तक दोनों ने अपनी शूटिंग रोज की तरह ही जारी रखी। शूटिंग के दौरान सेट पर किसी को भी दोनों का बर्ताव असामान्य नहीं लगा।
वकील ने कोर्ट में ये भी खुलासा किया कि तुनिषा शर्मा-शीजान के साथ ब्रेकअप के बाद मूव ऑन कर चुकी थीं। यहां तक कि उन्होंने डेटिंग एप ‘टिंडर’ पर अपना अकाउंट भी बना लिया था और एक अली नाम के शख्स के साथ कांटेक्ट में थी। तुनिषा ने 21, 22 और 23 दिसंबर की देर शाम अली के साथ ही समय बिताया था।
ये दोनों एक केक शॉप पर भी गए थे और हुक्का पार्लर में भी 3 घंटे साथ बिताए थे। खुद तुनिषा ने ये बातें शीजान को मौत से पहले बताई थीं। तुनिषा ने अली के फोन से अपनी मां को कॉल भी किया था। सुसाइड से 15 मिनट पहले तुनिषा ने उस लड़के से 15 मिनट तक वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। हालांकि, पुलिस ने अपनी जांच में इस बात को सीरियसली नहीं लिया। लेकिन अब खबर आई है कि अली- तुनिषा शर्मा का बॉयफ्रेंड नहीं जिम ट्रेनर था। लेकिन क्या सच है और क्या झूठ अभी तक कुछ भी कह पाना आसान नहीं है।