ईद के मौके पर Sheezan Khan ने दिवंगत एक्ट्रेस Tunisha Sharma के लिए पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईद के मौके पर Sheezan Khan ने दिवंगत एक्ट्रेस Tunisha Sharma के लिए पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात

शीज़ान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और लगातार अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी हर अपडेट अपने

टीवी सीरियल ‘अली बाबा, दास्तान एक काबुल’ के लीड एक्टर रह चुके शीजान खान को कुछ समय पहले ही जेल से रिहा मिली है। शीजान खान दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के मामले के मुख्य आरोपी थे जिनके खिलाफ तनीषा की माँ ने एफआईआर दर्ज कराई थी जभी से शीज़ान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। 
1682136841 317939397 183352350945566 5020238907360932522 n
बता दे, शीज़ान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और लगातार अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते है। हाल ही में सीज़न खान ने दिवंगत एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा को चाँद कहते हुए ‘चांद रात’ की मुबारकबाद दी है।
1682136853 6dabbaea1ca62e109f294dacffa4b9841682132456253454 original
बता दे कल रमजान का आखरी दिन था साथ ही बीती रात चाँद रात थी। इस खास मौके पर शीज़ान खान ने अपने चाहने वालो को चाँद रात की मुबारकबाद दी है। शीज़ान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर  फीलिंग्स एक्ट्रेस के लिए शेयर करते हुए लिखा- जो दूर है नजर से उस चांद को भी चांद मुबारक!” इसके अलावा शीजान खान ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ के सेट से कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।
1682136918 338921667 935628691103599 7540843769586974970 n
बता दे, शीजान और तुनिषा टीवी स्टार होने के साथ साथ रिलेशनशिप में भी थे वही दोनों ने अली बाबा’ में एक साथ काम किया था जिसके बाद से दोनों एक दूसरे को डेट करते नजर आए। सुसाइड के बाद तनीषा की माँ ने एक्टर शीज़ान खान पर बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। यही कारण है रिलेशनशिप और ब्रेकअप से परेशान तुनिशा ने सुसाइड की थी। 
1682136925 341000246 796051528127645 7228251753263396342 n
तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल अली बाबा के सेट पर फांसी लगाकर अपने फैंस समेत पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। एक्ट्रेस ने महज़ 20 साल की उम्र में सुसडे की थी जिसके बाद शीज़ान को 5 दिसंबर को अरेस्ट कर लिया गया था। वही एक्टर ने तीन महीनो तक जेल में रहने के बाद मार्च के फर्स्ट वीक में रिहा हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।