Sheer Outfits: गर्मियों में ऐसे स्टाइल करें शीयर आउटफिट, Bollywood Beauties से ले इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sheer Outfits: गर्मियों में ऐसे स्टाइल करें शीयर आउटफिट, Bollywood Beauties से ले इंस्पिरेशन

image 3974383

बॉलीवुड अभिनेत्रियों का फैशन सेंस कमाल का होता है। वे हर आउटफिट में खूबसूरत दिखना अच्छे से जानती हैं।

image 6711114

बॉलीवुड एक्ट्रेस कई तरह के डिज़ाइनर आउटफिट्स पहनती हैं, लेकिन अगर आप उनके हर लुक को रीक्रिएट करके बोर हो चुकी हैं, तो उनके शीयर आउटफिट्स को ज़रूर ट्राय कीजिए।

image 5363904

कृति सेनन ने हाल ही में लो नेकलाइन वाली पिंक कलर की शीयर ड्रेस कैरी की, जिसमें थाई-हाई स्लिट और वेस्ट एरिया में कट-आउट डिटेल्स इस लुक को और भी स्टनिंग बना रही थीं।

image 4671970

आउटफिट की खूबसूरत डिजाइन और फिटिंग उनके फिगर को ग्रेसफुल तरीके से हाईलाइट कर रही थी।

image 1219128

कृति ने अपने लुक को मैसी बन हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया, जो उन्हें बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा था।

image 2848113

मलाइका अरोड़ा इस ग्रीन कलर की शीयर ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थीं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने बॉडी-फिटेड इनरवियर कैरी किया, जो लुक को परफेक्ट फिनिश दे रहा था।

image 8515647

मलाइका की ड्रेस में डीप नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट की डिटेलिंग थी, जो उनके लुक को बेहद ग्लैमरस बना रही थी।

image 5317020

खुले लहराते वेवी बालों और शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरी तरह से कंप्लीट किया।

image 4785541

आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर की ऑफ-शोल्डर शीयर ड्रेस पहनी थी। इस आउटफिट में प्लंज नेकलाइन की खूबसूरत डिटेल थी, जो उनके लुक को सटल ग्लैम दे रही थी।

image 7328189

आलिया ने अपने इस लुक को ग्लिटरी आई मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ परफेक्टली कंप्लीट किया।

image 8489039

कियारा आडवाणी ने ओलिव ग्रीन कलर की शीयर ड्रेस में एक बेहद ग्रेसफुल लुक कैरी किया।

image 922019

इस आउटफिट में थाई-हाई स्लिट की डिटेलिंग इसे ग्लैमरस टच दे रही थी, जबकि अपर एरिया को शीयर फैब्रिक से सजाया गया था।

image 2260343

गोल्डन कलर की ऑफ-शोल्डर शीयर ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

image 4328679

उनके पूरे आउटफिट में सिल्वर एंबेलिशमेंट डिटेलिंग की गई थी, जो उनके लुक को और भी ज्यादा रेडी टू पार्टी लुक बना रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।