टीवी एक्ट्रेस Sheen Dass बनीं कश्मीरी दुल्हन, दिशा सालियान के मंगेतर Rohan Rai संग रचाई शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्ट्रेस Sheen Dass बनीं कश्मीरी दुल्हन, दिशा सालियान के मंगेतर Rohan Rai संग रचाई शादी

टीवी एक्ट्रेस शीन दास ने फाइनली शादी कर ली। सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सलियन की मौत के 3 साल बाद उनके मंगेतर रोहन राय शादी के बंधन में बंध गए हैं। टीवी एक्टर रोहन राय ने 23 अप्रैल 2023 को अपने शो ‘पिया अलबेला’ की को-एक्ट्रेस शीन दास से शादी कर ली है। कपल ने दिशा के होम-टाउन कश्मीर की वादियों में ड्रीमी वेडिंग की है।
1682227767 99702245
रोहन और शीन ने अपनी फैमली और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। कपल की वेडिंग फोटोज इस वक्त इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। इस खास दिन पर मशहूर एक्ट्रेस शीन दास ने कश्मीरी दुल्हन का लुक कैरी किया। शीन ने शादी में जरी की कढ़ाई वाला सुंदर लाल रंग का मखमली लहंगा पहना था।
1682227774 15d7b325 93c7 4663 bffe 517b79052b63
लहंगे के साथ शीन ने मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे को कैरी किया था। हालांकि इसके अलावा अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शीन ने एक पारंपरिक कश्मीरी हेडस्कार्फ़ (जिसे तरंग कहा जाता है) पहना था। दुल्हन के लिबाज में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, रोहन व्हाइट कलर की कढ़ाई वाली शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे।
1682227782 342395934 1633326627153064 8578573932116738409 n
शीन ने 22 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की कुछ झलकियां भी फैंस के साथ शेयर की थी। पीले रंग के लहंगे चोली में वो काफी हसीन लग रही थीं। दूसरी तरफ रोहन ने येलो कलर के कुर्ते में सफेद पायजामा और एक प्रिंटेड शॉल के साथ ट्विनिंग कर रहे थे। मेहंदी सेरेमनी में शीन ने ग्रीन कलर के एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था तो रोहन ने सफेद पायजामा, एक प्रिंटेड जैकेट और एक शॉल के साथ ब्राउन कलर का कुर्ता कैरी किया था।
1682227978 1
बता दें कि टीवी एक्टर रोहन राय अपनी गर्लफ्रेंड दिशा सालियान की अचानक मौत से खबरों में आए थे। दिशा की मौत का रोहन का काफी गहरा सदमा पहुंचा था। रोहन काफी टाइम तक डिप्रेशन में भी चले गए थे उस दौरान एक दोस्त की तरह शीन ने उन्हें संभाला था और धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दिशा की मौते के 3 साल बाद रोहन अपनी लाइफ में अब आगे बढ़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।