इडली और मोमोज खाकर निकालती थी पूरा दिन, स्ट्रगल के दिनों में आते थे सुसाइड के ख्याल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इडली और मोमोज खाकर निकालती थी पूरा दिन, स्ट्रगल के दिनों में आते थे सुसाइड के ख्याल!

इन दिनों कलर्स टीवी पर प्रसारित शो खतरों के खिलाडी में नज़र आने वाली अर्चना गौतम अपने स्टंट्स

हाल ही में खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नज़र आई अर्चना गौतम ने रियलिटी शो में खूब धमाल मचाया। इससे पहले भी एक्ट्रेस कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नज़र आई थी जहा से एक्ट्रेस को खूब नेम और फेम मिला था। इसके बाद से ही अर्चना को कई शोज़ के ऑफर्स आने स्टार्ट हो गए थे। जिसके बाद फाइनली अर्चना ने KKK13 में आने का फैसला लिया था। 
1690541264 358802135 252318964196822 5035038357163543709 n
लेकिन बेहद ही कम लोग इस बात से वाखिफ़ होंगे कि इस शो में आने से पहले एक्ट्रेस को कई शोज़ से मुँह की खानी पड़ी थी। उन्हें कई बार कई शोज़ से रिजेक्शन मिली थी। मीडिया से खास-बातचीत के दौरान अर्चना गौतम ने अपने संघर्षभरे दिनों को याद करते हुए बताया था कि किस तरह से उन्होंने 10-15 रुपये की इडली खाकर पूरा दिन काम किया है और उनकी ज़िन्दगी में कितने उतार-चढ़ाव के बाद ये मुकाम हासिल हुआ हैं। 
1690541322 354381853 180628741371037 812674597358720499 n
अपनी बात को बताते हुए अर्चना कहती हैं, “मैंने कई बार देखा है, लोग मेरे बारे में बातचीत करते हैं. मुझे जज करते हैं. उन्हें लगता है कि मुझे सिर्फ झगड़ा करना आता है. लेकिन मैं उन्हें ये कहना चाहती हूं कि आप लोग बोल तो देते हो क्योंकि बोलना काफी आसान है, पर जिसके लिए आप बोल रहे हैं उस लड़की का स्ट्रगल तो जानिए. कभी ये पता करने की कोशिश की है कि अगर वह यहां तक पहुंची है और वह ये सब चीजें कर रही है तो क्यों कर रही है?”
इडली और मोमोज खाकर निकालती थी पूरा दिन 
1690541407 article 202211322039472387000.410
अपनी बात में अर्चना बताती हैं कि, “मुझे अब तक अपनी एक्टिंग दिखाने का मौका ही नहीं मिला है. ऐसे में मैं हमेशा ये कोशिश करती हूं कि मेरी वजह से सबके चेहरे पर मुस्कान आए. लोगों को भी मुझे समझने की कोशिश करनी चाहिए. एक टाइम था जब दिल्ली में मैंने मोमोज खाकर गुजारा किया था. दिल्ली के मोमोज मशहूर हैं और सस्ते भी मिलते हैं. मैं वह खाती थी या फिर इडली, 10-15 रुपये की इडली खाती थी. सुबह इडली और रात को मोमोज ये ही मेरा खाना था, ये खाकर काम करती थी और फिर आधे पेट सो जाती थी.”
अपनी दशा बताते हुए भावुक हुई अर्चना 
1690541472 archana gautam evicted one one 0
इस बात में कोई दो राह नहीं की अर्चना ने अपने समय में बेहद स्ट्रगल किया हैं। अपनी कहानी को बताते हुए अर्चना भावुक भी हो गई। बोली- “मेरी जिंदगी में ये भी समय था. जहां खाने को लेकर कोई चॉइस नहीं थी. पैसों की वजह से मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी. फैमिली का सुख मिल जाता है, लेकिन पैसे का नहीं. दरअसल इसे सुख भी नहीं बोलूंगी मैं, जरुरत कहूंगी. मुझे पैसे की जरुरत इतनी थी कि मैं सुसाइड तक आ गई थी. अब आप सोचो की एक लड़की सुसाइड के बारे में सोच रही है. तो वह कितनी परेशान होगी.”
लोगो के जजमेंटल बिहेवियर से परेशान हैं अर्चना 

बिग बॉस16 से हर घर में जाने, जाने वाली अर्चना को इसी शो से अपनी ज़िन्दगी में एक अच्छा मुकाम हासिल हुआ था। जिसके बारे में बात करते हुए वह बोलती हैं, “बिना जाने जिस तरह से मुझे जज किया जाता है. वैसे किसी को भी जज नहीं करना चाहिए. क्योंकि उनकी मजबूरियों के बारें में आप नहीं जानते हैं.” फिलहाल तो अर्चना गौतम को खतरों के खिलाड़ी में देखा जा रहा हैं जहा वह जोखिम भरे खतरों से खेलती हुई नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस आये दिन शूटिंग की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। साथ ही उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से रोहित शेट्टी को काफी प्रभावित किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।