जरा सा वजन बढ़ा तो लोगो ने बता दिया प्रेग्नेंट, अब नरगिस फाखरी ने बॉडी शेमिंग पर बयां किया दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जरा सा वजन बढ़ा तो लोगो ने बता दिया प्रेग्नेंट, अब नरगिस फाखरी ने बॉडी शेमिंग पर बयां किया दर्द

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर एक्ट्रेसेस से उम्मीद की जाती है कि वो हमेशा हिप टॉप बनी रहे। अपने

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर एक्ट्रेसेस से उम्मीद की जाती है कि वो हमेशा हिप टॉप बनी रहे। अपने स्लिम ट्रिम फिगर को मेन्टेन रखे। लेकिन जैसे ही किसी भी एक्ट्रेस के वजन की रस्सी थोड़ी सी थोड़ी ढीली हुई तो हर जगह ट्रॉल्लिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है। जरा- सा वजन क्या बढ़ा हर जगह खबरों का बाजार गरम हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ फिल्म इंडस्ट्री से कुछ दूरी बना चुकीं नरगिस फाखरी के साथ। 
1649406116 nargis mohammed a. fakhri
दरअसल, खुद एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। नरगिस ने बताया कि जब वो इंडिया आई थीं तब वो बहुत पतली थीं और जब उनका वज़न बढ़ा तो लोगों ने उन्हें प्रेग्नेंट समझ लिया। हाल ही में लैकमे फैशन वीक का हिस्सा बनीं नरगिस ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग आपसे एक निश्चित लुक और अपीयरेंस की उम्मीद करते हैं, ऐसे में उस लुक को मैंटेन करने का प्रेशर रहता है।’
1649406134 nargis fakhri pregenantphoto
‘मैं जब पहली बार भारत आई थी तब मैं बहुत पतली थी सबने मुझसे कहा कि वजन बढ़ाने की ज़रूरत है। लेकिन मैंने इसे मैंटेन कर के रखा। मैं नैचुरली पतली हूं। बाद में मेरा थोड़ा सा वज़न बढ़ गया तो लोगों ने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं, जो कि मुझे लगा कि फनी नहीं था, लेकिन बहुत फनी था। ये सब सुनकर पहले मुझे बहुत हर्ट हुआ, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि ये मेरा काम है कि मैं अपना ख्याल रखूं। फिर मैंने अपना थोड़ा वज़न घटाया। वर्कआउट किया और दोबारा से अपनी बॉडी शेप में लाई।’ 
1649406149 nargis fakhri
इन दिनों नरगिस यूएस बेस्ड कश्मीरी बिजनेसमैन संग डेटिंग की खबरों को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। क्या एक्ट्रेस बिजनेसमैन को सच में डेट कर रही हैं इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘आप जानते हैं लोग बहुत सारी बातें बोलते हैं, तो मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगी क्योंकि हर कोई वो लिखता है जो वो लिखना चाहता है, तो मैं बस सबको मस्ती करने का मौका दूंगी।’ 
1649405801 nntv 2022 04 08 817
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नरगिस ने खुलासा किया था कि काम के दबाव के चलते उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी, लेकिन अब एक्ट्रेस फिर से कमबैक करने जा रही हैं। वो जल्द ही तेलुगू फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके संग पवन कल्याण नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।