Shatrughan Sinha ने नॉन-वेज खाने पर कह दी बड़ी बात, कहा -'देश में बैन कर देना चाहिए' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shatrughan Sinha ने नॉन-वेज खाने पर कह दी बड़ी बात, कहा -‘देश में बैन कर देना चाहिए’

नॉन-वेज पर शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान, बोले – ‘देश में पूरी तरह बैन हो’

अपनी बातों से लोगों को ‘खामोश’ कर देने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बॉलीवुड के ‘शॉटगन’ ने मंगलवार (4 फरवरी) को संसद के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए भारत में नॉन-वेज पूरी तरह से बैन करने की मांग कर डाली थी. उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के लागू होने की सराहना की, लेकिन साथ ही देशभर में इस कानून को लागू करने की जटिलताओं की तरफ भी इशारा किया. हालांकि, एक्टर से सांसद बने शत्रुघ्न सिन्हा इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

यूसीसी के सपोर्ट में बोले शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे उत्तराखंड में यूसीसी लागू किए जाने को लेकर भी बात की और देशभर में इसे लागू किए जाने पर अपना सपोर्ट दिया. उन्होंने कहा- ‘उत्तराखंड में यूसीसी का लागू होना काबिल-ए-तारीफ है. यूसीसी देश में जरूर लागू होना चाहिए और मुझे यकीन है कि हर कोई मुझसे सहमत होगा. लेकिन इसमें कई बारीकियां और खामियां हैं. इसीलिए यूसीसी प्रावधानों का मसौदा तैयार करने से पहले एक सर्वदलीय बैठक की जानी चाहिए. इस मुद्दे पर सभी की राय और विचार जानने के लिए उनसे सलाह ली जानी चाहिए.’

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर किया था रिएक्ट

बता दें कि इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी रिएक्ट किया था. उन्होंने एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. पोस्ट में उन्होंने लिखा था- ‘हमारे डियर सैफ अली खान पर हुआ हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. सैफ अली खान को काफी चोटें लगी हैं. शुक्र है कि वो ठीक हो रहे हैं. मेरे फेवरेट शो मैन फिल्म मेकर राज कपूर की पोती करीना कपूर खान और परिवार को शुभकामनाएं. एक रिक्वेस्ट है कि प्लीज ब्लेम गेम न खेलें. पुलिस अपना काम कर रही है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।