चुनाव में हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव की फिल्मों में वापसी, बोले- मेरा सपना सुपरविलेन की भूमिका निभाने का है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव में हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव की फिल्मों में वापसी, बोले- मेरा सपना सुपरविलेन की भूमिका निभाने का है

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने

 साल 2020 बॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड  इंडस्ट्री के लिए चुनौतियों से भरा रहा।  ऐसे में सभी सितारे बेसब्री से साल 2021 का इंतजार कर रहे हैं, जिससे वह एक नई शुरुआत कर सकें। साल 2021 को लेकर ही शत्रुघ्न सिन्हा  के बेटे लव सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि इस साल के लिए उनकी क्या आशाएं हैं और क्या सपने हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह एक सुपरविलेन की भूमिका निभाना चाहते हैं। 
1609236287 65731895
लव ने राज कंवर की 2010 की रिलीज फिल्म ‘सदियां’ के साथ बॉलीवुड में हीरो के रूप में अपनी शुरूआत की, जो रेखा, हेमा मालिनी और ऋषि कपूर की मौजूदगी के बावजूद फ्लॉप हो गई। लव ने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि वह फिल्म कृष 4 में बतौर विलेन की भूमिका निभाना चाहते हैं।
1609236298 screenshot 4
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने इसे पहले भी लिखा है, लेकिन मेरी ड्रीम भूमिका सुपरविलेन या एंटी हीरो की भूमिका निभाने की है। मैं इसे क्रिश 4 में निगेटिव लीड निभाना पसंद करूंगा या विश्वनाथ की रीमेक में भूमिका निभाना पसंद करूंगा। मेरा 2021 लक्ष्य। 
1609236306 newsinner 20201229062515 1
लव सिन्हा ने बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट से हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि वह अपने पहले ही चुनाव में हार गए। भाई लव की इस हार पर बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि जो हम चाहते थे वह नहीं हुआ, लेकिन मुझे उसपर गर्व है जिस तरह उसने खुद को हैंडल किया और बिहार के लोगों के साथ कनेक्शन बनाए। मैं खुश हूं कि उसने यह कदम उठाया और हमें युवाओं की राजनीति में जरूरत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।