शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन भी खुब धाक जमा रहा है। पहले सीजन की तरह ही इस सीजन को भी ऑडियंस से भरपूर प्यार मिला। जिसके चलते इस शो की TRP लगातार बढ़ती हुई नज़र आ रही है। ये शो अलग कांसेप्ट होने के चलते लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, अक्सर इस शो के चलते जज भी सुर्खियां बटोरते नज़र आते हैं। वहीं, नमिता थापर का नाम आए दिन खबरों में सुनाई देता है।
वो बिजनेस इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम हैं और सबसे खूबसूरत एंटरप्रेन्योर्स में से एक मानी जाती हैं। वहीं, अब शो के एक हालिया एपिसोड में नमिता थापर को अपने दो फेल्ड आईवीएफ के बारे में बात करने के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं।
बीते एपिसोड में IVF को लेकर भी बात हुई थी, जिसपर जज नमिता थापर ने अपनी IVF स्टोरो शेयर की। इस दौरान उन्होंने अपनी कहानी को दर्दनाक जर्नी बताया। अपनी कहानी सुनाते हुए नमिता ने कहा, “जब मैं 28 की थी तो मैंने 2 महीने में ही कंसीव कर लिया था। नॉर्मल प्रेग्नेंसी थी और सब कुछ ठीक था। फिर 3-4 साल बाद मैंने कोशिश की, लेकिन मैं कंसीव नहीं कर पाई। ये बहुत रेयर था।”
“मैं दो इंफर्टिलिटी ट्रीटमेंट से गुजरी और जो वो 25 इंजेक्शन होते हैं हर ट्रीटमेंट में, उसमें बहुत फिजिकल-इमोशनल ट्रॉमा होता है। उसमें आप बहुत स्टुपिड चीजें करते हैं और मेरा तो पहले से ही एक बच्चा था।”
इसके अलावा नमिता ने बताया कि दोनों बार उनका IVF फेल हो गया और फिर उन्होंने नेचुरली कंसीव किया। नमिता ने आगे कहा, “मैंने दो बार कोशिश की और दोनों बार फेल हो गए तो मैंने हार मान ली और एक बच्चे के साथ खुश थी। फिर चमत्कार हुआ और मैंने नेचुरली कंसीव किया, लेकिन वो जो याद थी, मैं 10 साल तक इस बारे में बोल नहीं सकी, क्योंकि वो मुझे बहुत डरावना लगा।”