बॉलीवुड की फैशन दीवा सोनम कपूर आज अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। जहा एक ओर सोनम को उनके इस स्पेशल डे के लिए देश-विदेश से बधाइयाँ मिल रही हैं तो वही उनके पति आनंद आहूजा ने भी अपनी वाईफ़ी सोनम को बेहद ही स्वीट सी पोस्ट के साथ विश किया हैं। जिसे देख सोनम के फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
आनंद आहूजा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सोनम कपूर बेड पर बैठी हैं और उनके बेटे वायु उनके साथ लेटे हुए हैं। इस पिक्चेर्स में ये मॉम-सन की बॉन्डिंग बहुत ही क्यूट लग रही हैं। इस दौरान सोनम व्हाइट और गोल्डन एथनिक आउटफिट में नजर आ रही हैं। तो वहीं वायु प्रिंटेड कुर्ता-पायजामा में दिखाई दे रहे हैं। बता दे कि सोनम ने अभी तक अपने बेटे की तस्वीर नहीं दिखाई हैं। ऐसे में वायु का ये साइड लुक बेहद क्यूट नज़र आ रहा हैं।
आनंद ने शेयर किया सोनम के लिए स्पेशल पोस्ट
आनंद आहूजा ने अपनी वाइफ सोनम के लिए एक बहुत खूबसूरत-सा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, ‘एक शाम इस तरह… ‘उम वायु’ सोनम कपूर… आप जमीन पर एक फरिश्ता हैं-फुल ऑफ काॉन्फिडेंस, नॉलेज एंड पर्सपेक्टिव… हम बहुत लकी हैं कि आप हमारी देखभाल करती हैं और हर पल प्यार करती हैं… हैप्पी बर्थडे, मेरी जान…’
वहीं इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सोनम कपूर ने लिखा, “मेरे बर्थडे को खास बनाने के लिए शुक्रिया… लव यू सो मच…’
सोनम को खास अंदाज में किया बर्थडे विश
बता दें कि इससे पहले आनंद आहूजा ने सोनम को बर्थडे विश करते हुए एक और फोटो शेयर की थी जिसमें भी वे वायु के साथ दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस तरह की सुबह! हां बलून्स आज के लिए है लेकिन खुलकर जीने का एटीट्यूड, ग्रैटीट्यूड और कंपलीट कमिटमेंट रोजाना का काम है जो तुमने बनाया है… अगर हम हर दिन तुम्हारे बर्थडे की तरह मनाए तो पूरी तरह जी लेंगे….हैप्पी बर्थडे…उम्म वायु…’
2018 में रचाई थी शादी
बता दें कि बॉलीवुड सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को आनंद आहूजा से शादी की थी इससे पहले दोनों कि मुलाकात साल 2015 में हुई थी जहा आनंद को सोनम से प्यार हो गया था और उन्होंने सोनम को प्रोपोज़ कर दिया था जिसके बाद सोनम ने भी थोड़ा समय लेकर उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया था और फिर शादी के 4 साल बाद 2022 में दोनों पहली बार पेरेंट्स बनें। सोनम ने 20 अगस्त को एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम वायु रखा।