फिल्मी दुनिया को छोड़ अल्लाह की इबादत का रास्ता अपनाने वाली एक्ट्रेस सना
खान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। भले ही सना ने अब फिल्म इंडस्ट्री से
दूरी बना ली हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। बीतों दिनों सना
अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ हज की यात्रा पर निकली थीं।
इसी सफर में दोनों ने
मदीना पहुंचकर हज किया, जिसकी तस्वीरें
और वीडियो सना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। मगर सना की हज वाली तस्वीरें कुछ
लोगों को बिल्कुल रास नहीं आई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वजह से एक्ट्रेस को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, सना खान ने अपने
इंस्टाग्राम पर मदीना की कुछ तस्वीरें और हज यात्रा की वीडियो शेयर की थी। इनमें
एक तस्वीर में सना और उनके पीछे मदीना दिखाई दे रहा है और एक दूसरी तस्वीर में सना
अपने पति अनस के साथ खड़ी नजर आ रही है। इन तस्वीरों और वीडियो के सामने आते ही
नेटीजंस ने उन्हें खरी कोटी सुनाना शुरू कर दिया है। लोगों का मानना है कि सना खान
को अपनी हज यात्रा की तस्वीरें शेयर नहीं करनी चाहिए। वह अल्लाह का घर है। ऐसे में
दुआ मांगने पर ध्यान देना चाहिए, फोटोज या वीडियोज
बनाने में नहीं।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही है और इन तस्वीरों पर सोशल
मीडिया यूजर्स एक के बाद एक कॉमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इतना तक कह दिया है
कि सना और उनके पति पब्लिसिटी पाने के लिए धार्मिक जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक
यूजर ने लिखा,‘फोटोग्राफी करने
आई हो या फिर हज करने।’वही एक दूसरे यूजर
ने लिखा,‘अब मजहब इस्तेमाल कर लो
फेमस होने के लिए।’
बता दें कि जय हो, वजह तुम हो और
बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्मों में सना खान नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह टेलीविजन
के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 6 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि साल 2020 अक्टूबर में उन्होंने मनोरंजन जगत छोड़ने का
एलान कर दिया था।