Sharara Suit Design For Ramzan 2025: इफ्तार पार्टी को यादगार बना देंगे पाकिस्तानी Sharara Suit - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sharara Suit Design for Ramzan 2025: इफ्तार पार्टी को यादगार बना देंगे पाकिस्तानी Sharara Suit

4523848138544800699232667793628607048104911n

आजकल सिल्क, नेट या जॉर्जेट के फैब्रिक्स में बहुत ही अच्छे शरारा सूट मिल रहे हैं, अगर आप चाहें तो इन फैब्रिक्स के हैवी डिजाइन खरीद सकते हैं

45255593214925315816502066346877651769790632n

हैवी में आपको सिर्फ कमीज मिलेगी, लेकिन इसपर शरारा सिंपल ही मिलेगा

4524754933636228876629941983667003726055843n

कई डिजाइंस में शरारा पर गोटा-पट्टी का भी डिजाइन आने लगा है, आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं

42929561714168202289374855690653229232733963n

आजकल शिमरी कपड़े का काफी ट्रेंड है, इसके सूट, साड़ी या शरारा सूट बहुत ही पसंद किए जा रहे हैं

4293581117498701101934023627390668725163231n

अगर आप इस रमजान इफ्तार पार्टी में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो शिमरी और सीक्विन वर्क शरारा बेस्ट ऑप्शन है

33283097219145411022397758586581423693435129n

यह आउटफिट न सिर्फ आपको रॉयल फील देगा, बल्कि स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक भी देगा

481170906184533996040744772963978008447937972n

आप दो काम कर सकती हैं, पहला या तो कपड़ा लाकर शरारा सूट अपने हिसाब से सिलवा लें, वरना मार्केट से जाकर रेडीमेड खरीद लें

4293581117498701101934023627390668725163231n

शरारा का फ्लेयर्ड डिजाइन ग्रेसफुल मूवमेंट देता है, जिससे यह पहनने में आरामदायक लगता है, अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस में ट्रेंडी ट्विस्ट चाहती हैं, तो यह बेस्ट चॉइस है

34321474657299077137878854556675271693016186n

अगर आप इफ्तार पार्टी या किसी खास मौके के लिए स्टाइलिश और ग्रेसफुल आउटफिट चाहती हैं, तो प्रिंटेड शरारा सूट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है

3425608996264511127228986845487654950519205n

यह ट्रेंडी, हल्का और बेहद खूबसूरत लगता है, खासकर जब आपको भारी कढ़ाई वाले सूट की जगह कुछ सिम्पल और क्लासी पहनना हो

34329636916385263599297583924511358932863142n

आप ब्लैक कलर में प्रिंटेड शरारा खरीद सकती हैं, इसका बहुत ही ट्रेंड चल रहा है, बनारसी कपड़े में भी आप शरारा सूट खरीद सकते हैं

3428934896232936463154651420391742495906037n

वरना आजकल मार्केट में राजस्थानी और जयपुरी ब्लॉक प्रिंट भी फेमस हो रहे हैं, यह ट्रेडिशनल प्रिंट आपको एक एथनिक टच देगा

331542833571767268336132146463331484967183n

यह ड्रेस आपको एक मॉडर्न, एलिगेंट और रॉयल लुक देती है, जिसमें ट्रेडिशनल शरारा और वेस्टर्न टच का शानदार कॉम्बिनेशन होता है

3314697245939832126441431099994184843422932n

पेप्लम की कमीज की स्लीव्स को आप फूल या डिजाइन वाली बना सकते हैं, गले को गोल, वी याहाई नेक की तरह रख सकते हैं

33132360959869119829372394547529475259244n

इस कमीज के साथ शरारा चूड़ीदार चलेगा। हल्का चूड़ीदार होने पर आपको मजा नहीं आएगा, इसे शरारे को आप डिजाइन दो तरह से करवा सकती हैं

331542833571767268336132146463331484967183n

पहला यह कि आपशरारा को ए-लाइन फ्लेयर में रख सकती हैं, जिससे आपको एक ग्रेसफुल और रॉयल लुक मिलेगा

45105141937311450971992427386290518593265054n 2Sara Tendulkar Lehenga: सारा तेंदुलकर को इन 5 लहंगों में देखकर बोलेंगे ‘ये है परी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।