Latest Sharara Sets: शादी में दिखना चाहती है सबसे अलग,ट्राय करें ये शरारा सेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Sharara Sets: शादी में दिखना चाहती है सबसे अलग,ट्राय करें ये शरारा सेट

शादी में शरारा पहनकर पाएं अनोखा अंदाज

image 1781987

रीम शेख का नाम एक्टिंग की दुनिया में अजनबी नहीं है। टीवी सीरियल्स से लेकर ओटीटी का सफर उन्होंने पूरा किया है और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल भी जीता है।

image 729154

रीम ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के कपड़े पहनती हैं लेकिन उनके शरारा सेट्स की बात ही अलग है।

image 4322658

आइए नजर डालते हैं रीम शेख के 6 शरारा सेट्स पर और सीखते हैं उनसे शरारा सेट्स के लिए स्टाइलिंग टिप्स।

image 1989123

यह पिंक कलर का शरारा सेट मिरर और थ्रेड वर्क के साथ बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

image 6540422

यह कुर्ता बीच से कटा हुआ है, जिससे ब्लाउज वाला लुक मिल रहा है। कुर्ता के नीचे बड़े साइज के मिरर और टैसल्स लगे हुए हैं।

image 5901492

इसके नीचे प्लेन पिंक कलर का शरारा है। इसके साथ रीम ने मिडिल पार्टिंग करके बालों को खुला रखा है

image 2745978

इस पर गोल्डन एम्ब्रॉइडरी बेहद खूबसूरत दिख रही है। इसके साथ रीम ने पर्ल वाले झुमके पहने हैं और बाल खुले रखे हैं।

image 5502679

यलो कलर का यह शरारा सेट खूबसूरत गोल्डन एम्ब्रॉइडरी वर्क के साथ है, जिसमें गोल्डन थ्रेड वर्क प्रमुखता से है।

image 3261607

इसकी स्लीव्स थ्री फ़ोर्थ है, जिसका आगे का हिस्सा स्कैलप पैटर्न में है। इसके साथ रीम ने ढीली चोटी बनाई है और उसे आगे की ओर किया हुआ है।

image 9607922

रीम का यह ब्लैक शरारा सेट परफेक्ट पार्टी वियर है। यदि आप पार्टीज़ में हमेशा एक जैसा सूट पहन कर बोर हो चुकी हैं, तो यह ब्लैक शरारा सेट परफेक्ट ऑप्शन है।

image 1543355

यह फुल स्लीव पैटर्न में है लेकिन इसके बैक पर डीप डिजाइन है, जिससे इसे गॉर्जियस लुक मिल रहा है। सामने से हाई नेक डिजाइन और होंठों पर रेड लिपस्टिक कन्ट्रैस्ट लुक दे रहे हैं।

image 3115510

रीम का यह मरून शरारा सेट ऑरेंज कलर के दुपट्टे के साथ बेहद खूबसूरत दिख रहा है। यह एक प्लेन कुर्ता के साथ है, जिसके फुल स्लीव्स के आगे की ओर ऑरेंज बॉर्डर लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।