जल्द OTT डेब्यू करने जा रहे हैं Shantanu Maheshwari, इस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी एक्टर की फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द OTT डेब्यू करने जा रहे हैं Shantanu Maheshwari, इस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी एक्टर की फिल्म

छोटे परदे के हैंडसम हंक कहे जाने वाले शांतनु महेश्वरी एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए

छोटे परदे के हैंडसम हंक कहे जाने वाले शांतनु महेश्वरी एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दअरसल शांतनु का नाम अब सिर्फ छोटे परदे तक ही सिमित नहीं है बल्कि एक्टर ने अब बॉलीवुड में भी छलांग मार दी हैं। जहां शांतनु ने अपना बॉलीवुड डेब्यू इंडस्ट्री की उम्दा एक्ट्रेस कही जाने वाली आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी से की थी। ऐसे में अब बॉलीवुड के बाद शांतनु जल्द ही  OTT  प्लेटफार्म पर भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे जा आ रहे हैं। जिसकी तैयारी भी एक्टर ने पूरी कर ली हैं। 
1679386448 297802954 616116386606086 1197808428140205988 n
दरअसल डांसर और एक्टर शांतनु महेश्वरी अपना OTT डेब्यू करने जा रहे हैं। शांतनु जल्द ही वेब सीरीज ‘टूथ परी : व्हेन लव बाइट्स’ में नजर आएंगे। इस सीरीज में शांतनु के साथ लीड रोल में ‘अ सूटेबल बॉय’ फेम तान्या मानिकताला भी नजर आएंगी। ये सीरीज 20 अप्रैल को वर्ल्ड ओरल हाइजीन डे के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
1679386464 336165708 526459399686526 7294011888789973591 n
इस सीरीज की कहानी कोलकाता में सेट है। रोमांस और मिस्ट्री से भरपूर ‘टूथ परी : व्हेन लव बाइट्स’ सीरीज में इंसान और वैम्पायर का कनेक्शन स्टोरी को और भी खास बनाता है। कहानी में तान्या मानिकताला ने रूमी का किरदार निभाया है। डायरेक्टर प्रतिम दास गुप्ता की इस सीरीज में रोमांटिक फैनटेसी थ्रिलर में सिकंदर खेर, आदिल हुसैन, रेवती, सास्वता चैटर्जी और तिलोत्मा शोम भी हैं।

बता दे की शांतनु ने वैसे को छोटे परदे के फेमस रियलिटी शोज में काम किया यहीं। लेकिन एक्टर को असली पहचान अपनी डेब्यू मूवी गंगुबाई काठियावाड़ी से मिली हैं। जहां इस फिल्म में शांतनु ने अफसान का रोल किया था। दर्शकों को शांतनु का किरदार सहित उनकी एक्टिंग भी काफी ज्यादा पसंद आई थी। 
1679386505 274179980 159409753128600 7908346198124185594 n (1)
यही वजह है की अब बॉलीवुड के बाद शांतनु को OTT  प्लेटफार्म पर भी किस्मत आजमाने का मौका मिल गया हैं। बता दे की शांतनु की ये फिल्म 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।