Shanaya Kapoor Saree Looks: व्हाइट साड़ी में शनाया कपूर ने दिए किलर पोज़, अदाएं देख दिल दे बैठेंगे आप Shanaya Kapoor Saree Looks: Shanaya Kapoor Gave Killer Poses In A White Saree, You Will Fall In Love After Seeing Her Style
Girl in a jacket

Shanaya Kapoor Saree Looks: व्हाइट साड़ी में शनाया कपूर ने दिए किलर पोज़, अदाएं देख दिल दे बैठेंगे आप

शनाया कपूर अपने बोल्ड लुक को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं एक्ट्रेस शनाया कपूर ट्रेडिशनल और एथनिक ड्रेस में भी बेहद गॉर्जियस लगती हैं शनाया कपूर यहां वाइट पर्ल से बनी साड़ी में नजर आ रही हैं। जिस पर कम से कम 1 लाख मोती लगाए हैं। इस खूबसूरत सी साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, तो तान्या घावरी और निहारिका ने शनाया को इस लुक में स्टाइल किया है। जिसमें हसीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। शनाया की पूरी साड़ी पर लाइन में मोतियों को लगाया गया है। जिससे इसे हैवी लुक मिल रहा है। इसमें एक लाइन में बड़े मोती हैं, तो दूसरी में उससे थोड़े छोटे मोती लगे हैं, जो शानदार लुक क्रिएट कर रहे हैं। वहीं, हसीना ने इसे खुले पल्ले में स्टाइल किया है। देखिए शनाया की खूसूरत तस्वीरें…

451572864 1909251096147027 1152481660967393848 n 1 451422834 455857064008714 78562281153186546 n 2 451562708 1213431703344935 6922074834462300750 n 1 451388998 1217145842802458 8299646615282493586 n 1 451573593 854898453191470 8149864162346934207 n 2 451433933 861840865818649 7956140908911430010 n 1 451935591 1571201916941766 6889122206548794436 n 1 451735956 1554832405409459 1203083132145586844 n 1 451388998 1184013032916802 3473415023017411636 n 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।