Shanaya Kapoor के हाथ लगा जैकपॉट, फेमस साउथ एक्टर की पैन इंडिया फिल्म से करेंगी डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shanaya Kapoor के हाथ लगा जैकपॉट, फेमस साउथ एक्टर की पैन इंडिया फिल्म से करेंगी डेब्यू

शनाया कपूर बॉलीवुड नहीं बल्कि पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभा’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं।

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर की डेब्यू का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में छाई रहती हैं। शनाया के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें पिछले काफी टाइम से चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, अब शनाया कपूर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है।
1689421330 323188189 1526424044530290 684607348695589847 n
पहले खबरे थी कि शनाया फिल्म बेधड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। मगर फिर ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। मगर अब खबर है कि शनाया जल्द ही एक पैन इंडिया फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हैं। साउथ के फेमस एक्टर मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म वृषभा में शनाया की एंट्री हो गई है और इसी फिल्म से अब वो अपना डेब्यू करेंगी।
1689421399 347568091 1792225041179427 1226534402654640756 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया कपूर को रौशन मेका के अपोजिट‌ कास्ट किया गया है। शनाया कपूर के साथ-साथ गुज़रे ज़माने की जानी-मानी एक्ट्रेस सलमा‌ आगा की बेटी जाहरा एस. खान भी डेब्यू करने वाली हैं। शनाया और जाहरा दोनों ही फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगी। जाहरा इस फिल्म में एक योद्धा की तरह एक्शन सीन करती दिखने वाली हैं।
1689421408 359979331 1442972213224196 5689241262479048576 n
वहीं, मोहनलाल स्टारर फ़िल्म ‘वृषभा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने को लेकर शनाया कपूर बहुत ज्यादा खुश हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्टारकिड ने कहा, “मैं कैमरे के सामने आने और फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर बहुत ज़्यादा एक्साइटेड फील कर रही हूं। मुझे पूरा यकीन है कि इस फ़िल्म के‌ जरिए मैं बहुत कुछ सीख पाऊंगी और मुझे बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा। इस फ़िल्म की कहानी अनोखी है जो मुझे बेहद पसंद आई।
1689421419 319532903 154376296997364 550306381145634679 n
उन्होंने आगे कहा, इस फ़िल्म के‌ साथ ढेर सारे बड़े और दिग्गज नाम जुड़े हुए हैं और इस फ़िल्म‌ को बहुत ही बड़े लेवल पर‌ बनाया जा रहा है। फ़िल्म में मेरा किरदार कुछ ऐसा है कि कोई भी नया आर्टिस्ट इस रोल को निभाना चाहेगा। अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही मुझे इतनी बड़ी फ़िल्म का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है जिसके लिए मैं मेकर्स की शुक्रगुज़ार हूं। ‘वृषभा’ में मोहनलाल सर के साथ काम करना अपने आप में बहुत बड़े सम्मान की बात है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।