बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर की डेब्यू का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में छाई रहती हैं। शनाया के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें पिछले काफी टाइम से चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, अब शनाया कपूर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है।
पहले खबरे थी कि शनाया फिल्म बेधड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। मगर फिर ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। मगर अब खबर है कि शनाया जल्द ही एक पैन इंडिया फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हैं। साउथ के फेमस एक्टर मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म वृषभा में शनाया की एंट्री हो गई है और इसी फिल्म से अब वो अपना डेब्यू करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया कपूर को रौशन मेका के अपोजिट कास्ट किया गया है। शनाया कपूर के साथ-साथ गुज़रे ज़माने की जानी-मानी एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी जाहरा एस. खान भी डेब्यू करने वाली हैं। शनाया और जाहरा दोनों ही फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगी। जाहरा इस फिल्म में एक योद्धा की तरह एक्शन सीन करती दिखने वाली हैं।
वहीं, मोहनलाल स्टारर फ़िल्म ‘वृषभा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने को लेकर शनाया कपूर बहुत ज्यादा खुश हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्टारकिड ने कहा, “मैं कैमरे के सामने आने और फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर बहुत ज़्यादा एक्साइटेड फील कर रही हूं। मुझे पूरा यकीन है कि इस फ़िल्म के जरिए मैं बहुत कुछ सीख पाऊंगी और मुझे बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा। इस फ़िल्म की कहानी अनोखी है जो मुझे बेहद पसंद आई।
उन्होंने आगे कहा, इस फ़िल्म के साथ ढेर सारे बड़े और दिग्गज नाम जुड़े हुए हैं और इस फ़िल्म को बहुत ही बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। फ़िल्म में मेरा किरदार कुछ ऐसा है कि कोई भी नया आर्टिस्ट इस रोल को निभाना चाहेगा। अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही मुझे इतनी बड़ी फ़िल्म का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है जिसके लिए मैं मेकर्स की शुक्रगुज़ार हूं। ‘वृषभा’ में मोहनलाल सर के साथ काम करना अपने आप में बहुत बड़े सम्मान की बात है।”