आर्यन खान और अनन्या पांडे के बाद अब NCB की रडार पर शनाया कपूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्यन खान और अनन्या पांडे के बाद अब NCB की रडार पर शनाया कपूर

आर्यन खान और अनन्या पांडे के बाद ड्रग केस में एजेंसी एनसीबी के रडार पर एक और नामी

क्रूज ड्रग केस की जांच कर रही एजेंसी एनसीबी के रडार पर केवल आर्यन खान ही नहीं बल्कि कई और स्टार्स भी हैं। NCB की टीम के रडार पर इस वक्त बॉलिवुड के न्यूकमर्स और स्टारकिड्स हैं। ड्रग्स केस में इस वक्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल में बंद हैं और आज गुरुवार को अनन्या पांडे को भी समन जारी किया गया था। अब इस केस में नया नाम संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का भी सामने आ रहा है। आर्यन खान से पूछताछ के दौरान बॉलिवुड डेब्यू ऐक्ट्रेस की बात सामने आई थी।


1634879240 canva photo editor 17 (1)

मिली जानकारी के मुताबिक, एनसीबी की अगली नजर जिस स्टार किड पर है वह शनाया कपूर हैं। सूत्रों के मुताबिक, क्रूज़ रेव पार्टी मामले में जांच कर रही एनसीबी संजय कपूर की बेटी और जान्हवी कपूर की कज़िन शनाया कपूर को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। कहा जा रहा है कि NCB जल्‍द ही इस मामले में शनाया कपूर को भी पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। बता दें कि शनाया कपूर और अनन्या पांडे बहुत अच्‍छी सहेलियां हैं और दोनों आर्यन खान की भी बहुत अच्‍छी दोस्‍त हैं।


1634879264 982444 shanayakapoor movie

यहां बताते चलें कि आर्यन के वॉट्सऐप चैट्स के आधार पर नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने गुरुवार को अनन्‍या पांडे को समन किया था। दोपहर बाद करीब 4 बजे अनन्‍या पांड से NCB दफ्तर एक्‍सचेंज बिल्‍ड‍िंग में पूछताछ शुरू हुई। करीब सवा दो घंटे की पूछताछ के बाद अनन्‍या को छोड़ दिया गया है। लेकिन इसके साथ ही उन्‍हें शुक्रवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए समन किया गया है। अनन्‍या को शुक्रवार सुबह 11 बजे एक बार NCB दफ्तर आना होगा।


1634879309 162436502 803489937245846 3762008055410673359 n (1)

मालूम हो, गुरुवार को कोर्ट ने आर्यन खान की न्यायिक हिरासत को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं मुंबई हाई कोर्ट ने कहा कि वह आर्यन की बेल याचिका पर 26 अक्टूबर से सुनवाई करेगा। गुरुवार दोपहर को एजेंसी ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे को समन जारी किया था। शाम में अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के साथ पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंचीं। यहां अनन्या से 2 घंटे पूछताछ की गई और अब वे शुक्रवार को फिर से एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगाएंगी। वहीं अब 26 तारीख को पता चलेगा कि आर्यन खान कितने दिन और जेल में रहते हैं। वैसे आपको क्या लगता है? हमें कमेंट करके जरूर से बताइए… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।