बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर का नाम उन स्टारकिड्स में शुमार है जो पिछले काफी वक्त से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। भले ही अभी शनाया के फिल्मी करियर की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन वह किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। मगर इस बार शनाया अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबर है कि शनाया इस वक्त अपने कॉलेज स्वीटहार्ट को डेट कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया सिंगल नहीं बल्कि रिलेशनशिप में हैं। स्टारकिड मुंबई बेस्ड करण कोठारी को डेट कर रही हैं। करण अक्सर शनाया के साथ बॉलीवुड की पार्टियों में भी होते हैं और वह सभी लोगों से परिचय कराते हुए अपना पार्टनर ही बताया करती हैं। हालांकि, इसे लेकर जानकारी नहीं है कि दोनों कब से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि दोनों लॉस एंजिलिस यूनिवर्सिटी साथ ही गए थे। करण का लॉस एंजिल्स में स्थित एक स्टार्टअप है।
खबर है कि करण कोठारी का फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं है। शनाया और करण की बॉन्डिंग काफी प्यारी और फ़नी है। दोनों एक दूसरे की कंपनी काफी एन्जॉय करते हैं हालांकि अभी शनाया सोशल मीडिया पर करण के बारे में कुछ भी पोस्ट करने से बच रही हैं। सोशल मीडिया पर शनाया की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं। वैसे शनाया को अक्सर अपनी कजिन सिस्टर्स जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ पार्टी करते स्पॉट किया जाता है।
कहा जा रहा था कि शनाया कपूर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म बेधड़क से डेब्यू करने वाली थीं। मगर अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है। वैसे हाल ही में खबर आई थी कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्क्रू ढीला में शनाया कपूर की एंट्री हो गई है और अब वो इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म भी धर्मा बैनर के तले बनाई जा रही है।