शनाया कपूर का करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ बॉलीवुड में एंट्री का हुआ ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शनाया कपूर का करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ बॉलीवुड में एंट्री का हुआ ऐलान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब एक नया चेहरा जुड़ने वाला है। करण जौहर ने अब एक नए स्टार किड्

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब एक नया चेहरा जुड़ने वाला है। करण जौहर ने अब एक नए स्टार किड् को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर जैसे सितारों को लॉन्च करने के बाद अब करण संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, काफी समय से ऐसी खबरें थीं कि शनाया कपूर फिल्मों में जल्द डेब्यू करेंगी और अब आज इसका ऐलान हो गया है। 
1616407349 163268861 912704999545462 6651788279108607295 n
आज सोशल मीडिया के जरिए धर्मा प्रोडक्शन ने बताया है कि शनाया ने DCA squad को साइन किया है। करण ने शनाया के फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “शनाया कपूर का #DCASquad में स्वागत है। इस जुलाई शनाया की पहली फिल्म के साथ ये एक यादगार और एक्साइटिंग जर्नी शुरू होने वाली है। अब शनाया कपूर की पहली फिल्म का ऐलान इसी साल जुलाई में किया जाएगा। 

साथ ही शनाया ने भी ये गुडन्यूज शेयर की है। उन्होंने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- “आज दिन की शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से हुई। Dharma Cornerstone Agency के परिवार के साथ नई जर्नी शुरू। अपनी पहली फिल्म शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं, इस जुलाई धर्मा मूवी के साथ।”

आपको बता दे, इस ऐलान के साथ ही शनाया कपूर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। वैसे, डेब्यू से पहले शनाया फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं। शनाया बॉलीवुड में आने से पहले ही काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फोटोशूट आए दिन वायरल होते ही रहते है। ऐसे में अब सभी को बस शनाया की डेब्यू फिल्म का ही इंतजार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।