Aamir Ali संग डेटिंग की खबरों पर Shamita Shetty ने किया ये बड़ा खुलासा, कहा- छोटी सोच से परे भी... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aamir Ali संग डेटिंग की खबरों पर Shamita Shetty ने किया ये बड़ा खुलासा, कहा- छोटी सोच से परे भी…

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां आए दिन कभी भी किसी भी तरह की खबरे सुनने को मिल

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां आए दिन कभी भी किसी भी तरह की खबरे सुनने को मिल जाती हैं। जिसपर सुनते ही लोग जमकर रिएक्ट भी करना शुरू कर देते हैं। दरअसल ऐसी बातें हम इसलिए कर रहे है क्यों की इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ आग की तरह फैल रही हैं। ये न्यूज़ कोई और नहीं बल्कि शमिता शेट्टी की लव लाइफ को लेकर हैं। जिसको लेकर अब खुद शमिता शेट्टी ने चुप्पी तोड़ दी हैं।
1675151688 312312235 102903775923722 1628678297066150963 n
दरअसल इंटरनेट पर एक एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें वो एक फेमस टीवी एक्टर की बाहों में नजर आ रही हैं।  जिसे देखकर लग रहा है कि शमिता की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है।इस वीडियो में वह पार्टी से बाहर निकलती है तभी अचानक आकर टीवी एक्टर आमिर अली उन्हें अपनी बाहों में पकड़ लेते हैं और कैमरों से बचाकर उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़कर आते हैं। वही इस वीडियो को देखने के बाद लोग ये कयास लगाने शुरू कर दिए है की शमिता और आमिर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

वही अब इन सारे अफवाहों पर खुद शमिता शेट्टी ने अपनी छुपी तोड़ी हैं। जहां एक्ट्रेस ने ट्वीट कर डेटिंग की इन खबरों को खारिज किया है। एक्ट्रेस ने लिखा मैं समाज और इसकी सुविधाजनक मानसिकता से परेशान हूं। हर कोई बिना किसी जांच और पड़ताल के और सच्चाई जाने कुछ भी फैसला तुरंत देने का जज क्यों बना हुआ है? नेटिजन्स की छोटी सोच से परे भी बहुत कुछ है।
1675151788 317254844 536267571410957 7079790617441407855 n
1675151798 capture
1675151807 capture 2
शमिता यहीं नहीं रुकी उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमे लिखा था अब समय आ गया है कि हम इस सबके बारे मे अपने दिमाग को खोलें! सिंगल और खुश…चलिए देश के जरूरी मुद्दों पर ध्यान दें।’ इस पोस्ट के जरिए अब एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि वह सिंगल और खुश हैं। बता दे की साल 2021 में शमिता बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं। जहां उनकी मुलाकात टीवी एक्टर राकेश बापट से हुई और दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
1675151823 pjimage 7 2
बिग बॉस के घर के बाहर आने के बाद शमिता और राकेश अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता था। कहा जा रहा था कि शमिता और राकेश जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले हैं। मगर अचानक फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। 
1675151835 310209102 618345289830436 3765834750547638411 n
शमिता और राकेश के ब्रेकअप की खबर से दोनों के फैंस काफी दुखी हो गए थे।मगर अब लग रहा है कि शमिता शेट्टी की लाइफ से राकेश का चैप्टर हमेशा के लिए क्लोज हो गया है और एक्ट्रेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।