शमिता शेट्टी और राकेश बापट मे हुआ पैचअप?, राकेश बापट की गर्लफ्रेंड को किस करते हुए तस्वीर हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शमिता शेट्टी और राकेश बापट मे हुआ पैचअप?, राकेश बापट की गर्लफ्रेंड को किस करते हुए तस्वीर हुई वायरल

शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक ऐसे कपल है जिनके फैंस अब तक इस कंफ्यूज़न मे जी रहे

शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक ऐसे कपल है जिनके फैंस अब तक इस कंफ्यूज़न मे जी रहे है कि क्या ये दोनों अभी भी कपल है या इनका ब्रेकअप हो चूका है। हालांकि अपने रिश्ते की शुरुवात दोनों ने बड़े ही सुलझे हुए तरीके से की थी। राकेश और शमिता दोनों ने ही खुलेआम अपने प्यार का इज़हार किया था। पूरी दुनिया के सामने नेशनल टीवी पर दोनों ने कन्फर्म किया था कि ये दोनों शादी भी करेंगे। लेकिन अचानक इनके रिश्ते मे अनबन की खबरे सामने आने लगी। 
1658813594 raqesh shamita relationship 0
बता दे दोनों की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में हुई थी। शो में दोनों एक- दूसरे को दिल दे बैठे। शो में ही शमिता और राकेश ने एक- दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर दी थी। कपल के चाहने वाले उन्हें प्यार से ‘शरा’ कहकर बुलाते हैं क्योंकि लोगों को इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद हैं। लेकिन फिर एक दिन खबर आई कि इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि अब कपल की नई तस्वीर को देखकर उनके फैंस एक बार फिर चैन कि सांस ले पा रहे है।  
1658813575 shamita shetty and raquesh bapat bigg boss ott
दरअसल, लंबे टाइम के बाद दोनों को एक साथ देखा गया, सोशल मीडिया पर कपल की एक तस्वीर खूब पसंद की जा रही है, जिसमें राकेश अपनी लेडी लव को किस करते हुए दिख रहे हैं। फोटो में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री वाकई में कमाल लग रही है। 
1658813534 shamita
लेकिन इस फोटो कि सच्चाई ये है कि इसे कपल ने शेयर नहीं किया बल्कि इस फोटो को कपल के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें राकेश शमिता को प्यार से किस करते हुए दिख रहे हैं, जबकि शमिता शरमाते हुए, जमीन की तरफ देख रही हैं।
1658813556 shamita shetty raqesh bapat rubbish break up rumours
कपल की फोटो को देखकर लग रहा है कि दिनोंअपना प्राइवेट टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों सड़क पर चलते हुए एक दूसरे के साथ अपना प्यार बयां कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है ये तस्वीर पूरानी है। हो सकता है ये तस्वीर उन दिनों की हो जब शमिता और राकेश एक साथ थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।