ब्रेकअप के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट का गाना हुआ रिलीज, गाने में दिखी गजब की केमिस्ट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रेकअप के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट का गाना हुआ रिलीज, गाने में दिखी गजब की केमिस्ट्री

बी-टाउन की सबसे हिट कही जाने वाली जोड़ी शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी हर किसी के

बी-टाउन की सबसे हिट कही जाने वाली जोड़ी शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी हर किसी के बेहद करीब था।  एक वक़्त था जब दोनों को हर जगह एक साथ स्पॉट किया जाता था।  साथ ही दोनों एक दूसरे के फॅमिली फंक्शन में भी शिरकत करते रहते थे।  लेकिन इधर बीच दोनों के रिश्तों को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनने के बाद हर किसी के होसह उड़ गए। और वो खबर ये थी की दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए। हालांकि इस बात की पुष्टि खुद दोनों स्टार्स भी कर चुके हैं।  लेकिन अब एक बार फिर से दोनों को साथ में देखने का मौका मिल गया हैं।  
1659687190 278374567 334569531891878 4556372436656518315 n

दरअसल राकेश और शमिता का पहला गाना रिलीज हो गया है, जिस पर फैंस अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं। शमिता शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘तेरे विच रब दिसदा’ का गाना शेयर किया है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। फैंस इन दोनों की जोड़ी को गाने में खूब पसंद कर रहे हैं। वही दोनों के इस म्यूजिक वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो वही  कुछ लोग हार्ट और फायर इमोजी भी इस गाने पर ढेरों शेयर कर रहे हैं।  

वही गाने की बात करे तो मीट ब्रदर्स के साथ सचेत और परंपरा ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. मनोज मुंतशिर ने गाने के लीरिक्स दिए हैं।  राकेश बापट और शमिता शेट्टी  के साथ इस गाने में सचेत, परंपरा भी नजर आ रहे हैं। कुछ ही देर में इस गाने को 2 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं। हालांकि अब इस गाने को देखने के बाद फैंस दोनों स्टार्स से ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं की काश वापस से ऐसी ही केमिस्ट्री रियल लाइफ में भी क्रिएट हो जाए।  
1659686881 290787662 394457619416127 4144481962026135973 n
दरअसल इन दोनों ही स्टार्स की पहली मुलाकात बिग्ग बॉस के ओटीटी में हुई थी। जहां घर ही दोनों का कनेक्शन बना।  फिर घर से बाहर आने के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। 
1659687002 275393213 118291707333082 8639523158238183451 n
जिसके बाद दोनों को एक साथ कई जगहों पर स्पॉट भी किया जाता था. यहां तक की दोनों ही कपल एक साथ कई वकेशंस मनाने भी जाया करते थे।  वहीं, अब कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने अलग होने की जानकारी दी थी। हालांकि दोनों के ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।