Shahrukh Khan की फैमिली से Shalini Passi का है पुराना रिश्ता, इंटरव्यू में खुद किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shahrukh Khan की फैमिली से Shalini Passi का है पुराना रिश्ता, इंटरव्यू में खुद किया खुलासा

शाहरुख खान की फैमिली से संबंधों पर शालिनी पासी का बड़ा खुलासा

शालिनी पासी ने 2024 में नेटफ्लिक्स के ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स 3’ से ओटीटी डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वे चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच अब शालिनी ने खुलासा किया है कि उनका बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान और उनकी फैमिली से सालों पुराना रिश्ता है.

शालिनी दिल्ली के दिग्गज बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं और वे अपनी एक्स्ट्रा लग्जीरियस लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने बरखा दत्त को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति संजय और शाहरुख खान स्कूल में एक साथ पढ़ते थे और दोनों में अच्छी दोस्ती थी.

3shalinipassi

शालिनी पासी का शाहरुख-गौरी संग है यह खास कनेक्शन

शालिनी का शाहरुख और गौरी संग रिश्ता काफी पुराना है। शालिनी पासी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पति संजय और गौरी दिल्ली में पड़ोसी रहे हैं और दोनों का बचपन साथ में बीता है। शाहरुख खान और संजय पासी ने एक साथ पढ़ाई की है और शालिनी के बेटे और आर्यन, दोनों एक साथ यूनिवर्सिटी गए हैं यानी शालिनी का खान परिवार से रिश्ता बहुत पुराना है। उन्होंने यह भी बताया था कि शाहरुख और गौरी, उनकी और संजय की शादी में भी शरीक हुए थे।

shalii passi

शालिनी ने की थी शाहरुख खान की जमकर तारीफ

शालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि शाहरुख खान के अलावा ऐसा कोई नहीं है, जो आपको अपनी फिल्मों से इंस्पायर कर सके। चाहे कोई बूढ़ा हो या बच्चा, शाहरुख अपनी फिल्मों से सभी को प्रेरित करते हैं। शाहरुख के किताबें पढ़ने के शौक, उनकी अदायगी और मेहमान नवाजी की भी शालिनी ने काफी तारीफ की थी। शालिनी ने बताया था कि उनके शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के कुछ एपिसोड्स देखने के बाद गौरी ने उन्हें फोन करके उनकी तारीफ भी की थी। खबरों की मानें तो शालिनी इस हफ्ते एक बार फिर से बिग बॉस 18 में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।