शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया अपने प्यार का इजहार,गेम के खातिर एक्टर ने फिर चला मास्टरमाइंड शॉट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया अपने प्यार का इजहार,गेम के खातिर एक्टर ने फिर चला मास्टरमाइंड शॉट

बिग बॉस 16 में आए दिन हर एपिसोड के साथ नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं।हर सीजन

बिग बॉस 16 में आए दिन हर एपिसोड के साथ नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं। कभी कंटेस्टेंट अपने जुबानी जंग दिखा रहे हैं तो कभी अपने बल का प्रयोग करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वही कभी-कभी ऐसा लगता हैं जैसे बिग बॉस के कंटेस्टेंट वही गेम रिपीट करने की कोशिस करते हैं। दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों की हर सीजन की भाति इस सीजन में भी प्यार का एंगल चलना शुरू हो गया हैं। जहां बिग बॉस के घर में ये एंगल तीन लोगों के बीच दिखाई दे रहा हैं। 
1665639082 134 1
वही इस लव एंगल की बात करे तो इस एंगल में एक शालीन भट्ट के पीछे छोटे परदे की दो हसीनाएं मर-मिटने को तैयार हैं। और ये दो हसीनाएं कोई और नहीं बल्कि मशहूर टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर हैं। लेकिन अब इस लव एंगल में भी एक बड़ा ट्विस्ट आ गया हैं। जहां शालीन ने अब खुद अपने प्यार का इजहार कर दिया हैं। और ये इज़हार-ए-मोहब्बत किसी और से नहीं बल्कि टीना दत्ता से किया हैं। 
1665639098 tina datta shalin bhanot 1665563245
दरअसल, शालीन भनोट ‘बिग बॉस 16’ के घर में टीना दत्ता से बात करने की कोशिश कर रहे थे। शालीन जो कुछ कह रहे थे, टीना उसे पीछे-पीछे दोहरा रही थीं। ऐसे में शालीन ने सीधा टीना से कह दिया ‘आय लव यू…।’ उनकी यह बात सुनकर टीना दत्ता कुछ नहीं बोल पाईं और मुस्कुराने लगीं। शालीन ने टीना के रिएक्शन पर कहा, “अब बताओ आप क्या कहना चाहते हो।” इसपर टीना दत्ता ने कोई खास जवाब नहीं दिया और वहां से यह कहते हुए चली गईं, ‘बकवास मत करो…।’
1665639111 untitled 7 copy 29
हालांकि अब बिग बॉस देखने वाले दर्शक को तो साफ़ दिख ही रहा हैं की प्यार तो टीना दत्ता के आँखों में भी साफ़ दीखता हैं भले अब वो जुबान पर दिखे ना दिखे। लेकिन हम ये भी आपको बता दे की इन दोनों के फैंस और बिग बॉस के फैंस को इन दोनों का लव एंगल बिलकुल भी रास नहीं आ रहा हैं। 
1665639137 bigg boss main
जिसके लिए सोशल मीडिया पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं जहां एक यूजर ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “अगर कोई मुझे ये साबित कर दे ना कि टीना के लिए शालीन के मन में सच में प्यार है तो मैं तुरंत उसे 1000 रुपये दूंगी। ऑफर सीजन के अंत तक वैध है।” वही वेक दूसरे यूजर ने लिखा, “शालीन भनोट और टीना दत्ता कैमरे के लिए फेक एंगल अपना रहे हैं। ये चीज साफ देखने को मिल रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।