'शाका लाका बूम बूम' के सितारे बड़े हुए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘शाका लाका बूम बूम’ के सितारे बड़े हुए

लोकप्रिय शो ‘शाका लाका बूम बूम’ के सितारों के बारे में आज हम कुछ नई बातें जानेंगे। यह

लोकप्रिय शो ‘शाका लाका बूम बूम’ के सितारों के बारे में आज हम कुछ नई बातें जानेंगे। यह शो 90 का सुपरहीट शोस में आता था। ‘शाका लाका बूम बूम’ शो की कहानी एक मैजिक पैंसिल पर आधारित थी। इस पैंसिल से जो भी चित्र बनाए जाते थे वह असल में भी आ जाते थे। यह सीरियल बच्चों में बहुत लोकप्रिय हुआ था।

इस शो को बंद हुए 13 साल हो गए। 13 साल बाद इस शो के किरदारों के बारे में जानेंगे। अब वह वो सब कहां है और क्या कर रहे हैं अपने जीवन में।

नीचे तस्वीरों के जरिए हम हर किरदार के बारे में जानेंगे।

1) पहले चित्र में जो लड़का आप देख रहे हैं वह संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य हैं। जो अब 26 वर्ष के हो गए हैं। आजकल वह सोनी टी वी पर आ रहे सीरियल ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में नजर आए हैं। 25 62) दूसरे चित्र में जो लड़की हैं वह शो में करुणा का किरदार निभाने वाली हंसिका मोटवानी हैं जो अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बतौर हीरोइन बना चुकी हैं।26 8

3) तीसरे चित्र में दिखने वाला बच्चा जो शो में फनी सरदार टीटू का किरदार निभाने वाला मधुर है। जो रियल लाइफ में एक डांसर बन गए हैं। मधुर ने ‘स्लम डॉग मिलेनियर’ और ‘मिलियन डॉलर आर्म’ जैसी फिल्मों में अभिनय करते नजर आए हैं। 27 6

4) अगले चित्र में टॉम बॉय रितू का किरदार निभाने वाली सैनी राज ने एक्टिंग छोड़ कर अब वह स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमा रही हैं। सैनी ने फिल्म ‘ट्रैफिक सिग्नल’ और ‘डरना जरूरी है’ की स्क्रिप्ट लिखी थी।28 4

5) अगला चित्र उस बच्चे का है जो शो में जग्गू का किरदार निभाने वाले अदनान जेपी है। अदनान ने ‘शरारत’ शो में भी काम किया था। अब अदनान दुबई कि विज्ञापन कंपनी में काम करते हैं।29 4

6) शो में संजना का किरदार निभाने वाली रीमा वोहरा जो बहुत सारे शो में काम करती हुई नजर आ चुकी हैं। रीमा साउथ की फिल्मों में भी काम करती हैं।30 4

7) शो में झुमरू का किरदार निभाने वाले आदित्य कपाडिय़ा हैं जो टी वी के सुपरहीट शोस में काम कर चुके हैं। 31 4

शो ‘शाका लाका बूम बूम’  की स्टारकास्ट की कुछ झलकियां दिखीं जो इतने अर्से बाद हमें उनके बारे में कुछ जानने का मौका मिला और वह सब अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हैं वो भी जानने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।