Shailesh Lodha ने दी Asit Modi को खुली चेतावनी, कहा- 'जंग तो होगी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shailesh Lodha ने दी Asit Modi को खुली चेतावनी, कहा- ‘जंग तो होगी’

सोनी टीवी प्रसारित फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लेखक तारक मेहता का किरदार निभा चुके

सोनी टीवी प्रसारित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों अपने शो के कंटेंट से ज्यादा, कलाकारों के एक के बाद एक छोड़कर जाने के लिए चर्चा में छाया हुआ है। पिछले साल तारक मेहता का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर शैलेश लोढ़ा ने एक बड़ा विस्फोट कर दिया जिसमे शो से उनकी अलविदा कहने की न्यूज़ सामने आयी थी, ये कहके कि शो के मेकर्स ने अब तक उनकी बकाया राशि नहीं दी है। इसके बाद तो मानों प्रोड्यूसर असित मोदी और पुराने तारक मेहता के बीच जुबानी जंग सी ही शुरू हो गई हो।
1678511994 wow taarak mehta ka ooltah chashmah helps in a recovery of a man admitted to icu t 001
फिर भड़कते नज़र आये तारक मेहता 
1678511599 shailesh lodha trolled 0
कुछ देर पहले ही शैलेश लोढ़ा द्वारा सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर की गयी हैं , अब आप आपके मन में एक सवाल ज़रूर आ रहा होगा की आखिर इसमें ऐसी क्या खास बात हैं ? तो बता दें कि खासियत तस्वीर में नहीं, बल्कि उसके साथ में शेयर किये जाने वाले कैप्शन में है। जिसमें वो खुलेआम किसी को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद से ही लोगों ने भी अंदाजा लगा लिया कि ये सारे तीर, हो न हो असित मोदी पर ही छोड़े जा रहे हैं।
खुली चेतावनी देकर क्या साबित करते दिखे शैलेश 

तो आपको बता दे की अपनी इस लेटेस्ट तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये एक चिराग, कई आंधियों पर भारी है…. वसीम साहब का ये शेर बिलकुल मुफीद है क्यों कि “अब जंग तो होगी”….। शैलेश लोढ़ा ने इन लाइनों के बाद जो लिखा दिया कि अब तो जंग होगी.. लोग कह रहे है कि अब तो असित मोदी की खैर नहीं है। तो किसी का कहना है कि ये जंग होगी, किस तरह की।
लोगो ने असित मोदी को किया आगाह
1678511729 asit
हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए शैलेश लोढ़ा का दर्द तब झलक पड़ा, जब उनसे पूछा गया कि आखिर उनके शो छोड़ने की असली वजह क्या थी। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर शो के मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि, “कोई प्रोड्यूसर किसी एक्टर से बड़ा नहीं हो सकता, वह एक व्यापारी हैं।” “जब भी कोई व्यापारी किसी कवि पर, अभिनेता पर हावी होगा, तब तब ज्वालामुखी फटेगा।” और शैलेश के इस बयान को सुनकर भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाए सुनने को मिली थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।