Shailesh Lodha ने Taarak Mehta के मेकर्स के खिलाफ दर्ज किया शिकायत, प्रोडक्शन हाउस पर किया केस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shailesh Lodha ने Taarak Mehta के मेकर्स के खिलाफ दर्ज किया शिकायत, प्रोडक्शन हाउस पर किया केस

छोटे परदे का सबसे चहीता और एंटरटेनिंग शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लम्बे समय से दर्शकों का

छोटे परदे का सबसे चहीता और एंटरटेनिंग शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लम्बे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा हैं। शो के सारे ही कास्ट दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। हालांकि अब तारक मेहता के कई दिलचस्प स्टार कास्ट ने अब इस शो को हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं। इन्ही कास्ट की लिस्ट में एक नाम शो में तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा भी हैं। जिन्होंने शो तो छोड़ा ही है साथ ही अब मेकर्स के खिलाफ केस भी दर्ज कर दी हैं। 
1681985281 tmkoc22 4 landscape thumb
दरअसल काफी समय से यह खबर सुनने को मिल रही हैं की शो के प्रोड्यूसरअसित मोदी और तारक मेहता का हिस्सा रह चुके शैलेश लोढ़ा के बीच अनबन चल रही थी। इसी बीच अब ये अनबन इस कदर बढ़ गयी है की शैलेश ने मेकर्स के खिलाफ केस भी दर्ज कर दी हैं। बता दे की शैलेश लोढ़ा को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़े लगभग 1 साल पूरो हो गया है। 
1681985361 328148237 1368068847298973 7404346144219800570 n
हालांकि अभी तक एक्टर को अपना बकाया पैसा नहीं मिला है, जिसको लेकर अब शैलेश ने कानून का सराहा लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी और उनकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शैलेश लोढ़ा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानि NCLT के पास जाकर धारा 9 के तहत एक कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन अभियान शुरू किया है। रिपोर्ट की मानें तो इस मामले में मई में सुनवाई होगी।
1681985372 333336801 576224051111805 5352079230209645577 n
वहीं जब इस मामले में शैलेश लोढ़ा से बात की गई तो एक्टर ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मामला विचाराधीन है और अदालत में है, इसलिए मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा।” 
1681985423 tmkoc 1651137825
वहीं जब इस मामले में असित कुमार मोदी से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने यह कहकर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि वह फिलहाल सफर कर रहे हैं। बता दे की शो के कई इंट्रेस्टिंग कास्ट अब शो को अलविदा कह चुके है। जिनमे दया बेन, बबिता जी, टप्पू, और अन्य कई किरदार शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।