लव रंजन की अगली फिल्म में हुई बॉलीवुड के शहजादे की एंट्री, रणबीर-श्रद्धा संग स्क्रीन करेंगे शेयर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लव रंजन की अगली फिल्म में हुई बॉलीवुड के शहजादे की एंट्री, रणबीर-श्रद्धा संग स्क्रीन करेंगे शेयर

एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का चला रहे हैं। ऐसे में अब खबर

भूल भुलैया 2 के
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बाद से एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंदियां छू
रहे हैं। हर किसी की जुबान पर इस वक्त सिर्फ कार्तिक आर्यन का नाम चढ़ा हुआ है।
वहीं पहले से ही लड़कियों के बीच चर्चा में रहने वाले कार्तिक की फीमेल फैन
फॉलोइंग भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। एक्टर इस समय अपनी मूवी की सक्सेस को
एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच अब खबरें आ रही है कि एक्टर जल्द ही लव रंजन की
अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं।

1657973885 290390895 740600297137978 7107881239540632917 n

खबरें है कि कार्तिक
आर्यन की जल्द ही रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म में एंट्री होने वाली
है। इस फिल्म की शूटिंग के सेट से कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी
है जिनमें रणबीर और श्रद्धा रोमांस करते दिखाई दे रहे थे। हालांकि अभी फिल्म से
जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन खबरें है कि कार्तिक जल्द ही
फिल्म  की कास्ट का ज्वॉइन कर सकते हैं। 

1657973896 1655533651 245506062 578018450115726 3006541148783472971 n

मीडिया रिपोर्ट के
मुताबिक रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म में कार्तिक आर्यन स्पेशल
अपीयरेंस दे सकते हैं। हालांकि अभी कार्तिक के
केमियों रोल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कार्तिक और लव रंजन पिछले
काफी समय से एक दूसरे को जानते है और दोनों बेहद करीबी दोस्त भी है।

1657974541 kartik aaryan

वहीं जब लव रंजन के दिमाग में जैसे ही कार्तिक को कास्ट करने का ख्याल आया तो
कार्तिक ने भी अपने दोस्त तो तुरंत हामी भर दी। इससे पहले कार्तिक ने लव रंजन की
प्यार का पंचनामा
, प्यार का पंचनामा 2, आकाष वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी में काम किया है। इन सभी फिल्मों में
कार्तिक ने लीड रोल प्ले किया और लोगों ने उनके काम को काफी पसंद भी किया था।

1657974023 opo e1646111597891

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही अपनी फिल्म शहजादे में दिखाई
देने वाले है इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके
अलावा वह फिल्म फ्रैडी में भी दिखने वाले है जिसमें एक्ट्रेस आलिया एफ उनके साथ
लीड रोल करती दिखेंगी। आखिरी बार कार्तिक को फिल्म भूल भुलैया में कियारा आडवाणी
के साथ देखा गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।