परदे पर फिर एक साथ दिखेगी Shahrukh-Salman की जोड़ी, भाईजान ने शेयर की गुड न्यूज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परदे पर फिर एक साथ दिखेगी Shahrukh-Salman की जोड़ी, भाईजान ने शेयर की गुड न्यूज़

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने शाहरुख़ खान इन दिनों अपने फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्खियां

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने शाहरुख़ खान इन दिनों अपने फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। शाहरुख़ इस फिल्म के जरिये 4 साल बाद परदे पर वापसी करने वाले हैं। वही शाहरुख की इस फिल्म को लेकर अभी से ही उनके फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइट्मेंट देखने को मिल रही हैं। ऐसे में अब फैंस की एक्साइटेड और भी ज्यादा दोगुनी होने वाली है क्यों की शाहरुख़ के साथ उनके जिगरी यार एक बार फिर उनके साथ परदे पर दिखने वाले हैं। 
1674467200 289924729 124008423463743 5024754203224193784 n
दरअसल शाहरुख खान का ये जिगरी यार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दब्बंग खान सलमान खान हैं। यानी की परदे पर एक बार फिर एक साथ शाहरुख़ और सलमान की जोड़ी देखने के लिए मिलने वाली हैं। लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे हैं,तो आपको बताते दी की ऐसा नहीं हैं। दरअसल माजरा ये है की सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के टीजर रिलीज की डेट सामने आ गई है। 

सलमान ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में सलमान खान का किलर लुक देखने को मिल रहा है. पोस्ट के साथ भाईजान ने बताया है कि फिल्म का टीजर 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगा. पोस्ट के कैप्शन में सल्लू मियां ने लिखा, “किसी का भाई किसी की जान टीजर अब देखो बड़े पर्दे पर 25 जनवरी को.” 
1674467292 317705024 955966995377525 8728866525016441482 n
सलमान खान की फिल्म का टीजर जिस दिन रिलीज हो रहा है, उसी दिन उनके जिगरी यार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’भी रिलीज हो रही है। ऐसे में अब दोनों के फैंस के लिए ये मौका सोने पर सुहागा जैसा हो गया हैं। जहां दर्शक एक तरफ शाहरुख की फिल्म पठान का लुत्फ उठाएंगे तो वही दूसरी तरह वसालु भाई के मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के टीजर का भी आनंद ले पाएंगे। 
This is how Shah Rukh Khan defines his relationship with Salman Khan
बता दे की सलमान खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कई सितारे अपना डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म में सलमान के साथ साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े दिखाई देंगी। इसके अलावा पलक तिवारी, शहनाज गिल और सिद्धार्थ निगम सलमान खान की इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। सलमान खान की ये फिल्म इसी साल 21 अप्रैल को परदे पर रिलीज़ होने वाली हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।