फिल्म 'डंकी' के सेट से शाहरुख की तस्वीर वायरल, कूल लुक में नजर आ रहे किंग खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘डंकी’ के सेट से शाहरुख की तस्वीर वायरल, कूल लुक में नजर आ रहे किंग खान

शाहरुख इन दिनों लंदन में डंकी की शूटिंग में व्यस्त है। डंकी के सेट से शाहरुख की तस्वीर

बॉलीवुड के किंग खान पिछले
कई सालों से बड़े पर्दे से गायब से है। फैंन शाहरुख की एक झलक को भी परेशान रहते
है। शाहरुख खान ने बैक टू बैक 3 फिल्में साइन की है। जिनमें से एक राजकुमार हिरानी
की ‘डंकी’ भी है। शाहरुख पहली बार राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम कर रहे हैं।
फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू है। ये जोड़ी भी बड़े पर्दे पर पहली बार
दिखाई देने वाली है। शाहरुख इन दिनों लंदन में ‘डंकी’ की शूटिंग में व्यस्त है। ‘डंकी’ के सेट से शाहरुख की तस्वीर सामने आई है जिसमें उनका कूल अवतार नजर आ रहा है।

Dunki Shah Rukh Khan Raj Kumar Hirani New Film Release On 22 December|  राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान नई फिल्म डंकी| Donkey Nahi, Dunki Hai Shah  Rukh Khan Ki Film Ka naam -

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ के सेट से
शाहरुख की एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में शाहरुख बेहद कैजुअल नजर आ रहे हैं।
शाहरुख ने चेक शर्ट पहन रखी है, जिसके ऊपर की दो बटन खुले रखे हैं। हल्के बिखरे से
बाल, लाइट बियर्ड लुक में
में शाहरुख काफी कूल लग रहे हैं ये सीन लंदन में
शूट किया जा रहा है. रिवरसाइड खड़े शाहरुख को सेट पर बाकी क्रू मेंबर्स के साथ
स्पॉट किया गया था

Image

शाहरुख की फैंन फॉलोइंग और फैंस के बीच
क्रेज जगजाहिर है। जैसे ही शाहरुख की तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की गई देखते ही देखते
ये तस्वीर वायरल हो गई। फैंस को शाहरुख का ये कूल लुक खूब पसंद आ रहा है।

Dunki, Not Donkey - Shah Rukh Khan And Rajkumar Hirani Bring Humour And  Style Together in New Film

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘डंकी’ की
टीम अगस्त के पहले वीक में भारत लौट आएगी। फिल्म को यूके और यूरेप के कई अलग-अलग
लोकेशन्स पर अभी शूट किया जा रहा है। विदेश में शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म को
पंजाब में शूट किया जाएगा।
बॉलीवुड के किंग खान पंजाब के आउटर लोकेशन्स पर शूटिंग करेंगे, जहां वो बाइक चलाएंगे
और गाने गाते दिखाई देंगे
डंकी को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे
हैं
, ये एक इमिग्रेशन ड्रामा फिल्म होगी फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी

शाहरुख खान की डंकी की सह-कलाकार तापसी ने खुलासा किया कि वह उनसे 'हर बार'  क्या कहती हैं - ArticlesKit

शाहरुख अगले साल बैक टू बैक बड़े पर्दे पर
नजर आएंगे। ‘डंकी’ के अलावा शाहरुख के पास ‘जवान’ और ‘पठान’ है। ‘जवान’ को साउथ के फेमस
डायरेक्टर अतली निर्देशित करेंगे। ‘जवान’ में शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आएंगी।वहीं,
बात ‘पठान’ की करें तो इसको सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। ‘पठान’ में शाहरुख के साछ
दीपिका और जॉन अब्राहम नजर आंएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।