बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्टर ने खुद के बदौलत आज बॉलीवुड के किंग खान की तरह अपनी पहचान बनाई हैं।शाहरुख़ खान का नाम आज बच्चा-बच्चा जनता हैं। लेकिन क्या आपको शाहरुख खान के उन तंगी वाले दिनों के बारे में पता है जब शाहरुख के पास अपने घर मन्नत को डिजाइन कराने तक के पैसे नहीं थे। इस बारे में खुद शाहरुख खान खुलासा करते हुए दिखे हैं।
दरअसल मन्नत को मात्र सिर्फ देखने की कई लोगो की ख्वाहिश होती हैं। मन्नत के बाहर सिर्फ एक फोटो क्लिक कराने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे रहते हैं। लेकिन ये मन्नत ऐसे ही मन्नत नहीं बना बल्कि इसके पीछे शाहरुख खान की एक ऐसी कहानी छिपी हुई है जिसकी शायद किसी ने उम्मीद तक नहीं की होगी। शाहरुख खान ने मन्नत तो खरीद ली थी। लेकिन मन्नत लेने के बाद एसआरके के पास इतने पैसे नहीं थे की वो अपने मन्नत को डिज़ाइन करवा पाए।
शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ उन चंद सितारों के आशियानों में से एक है जिनका नाम आम लोगों की जुबान पर रहता है। इसे डिजाइन करने वाली कोई और नहीं बल्कि खुद उनकी पत्नी गौरी खान थी। किंग खान की पत्नी गौरी खान की नई कॉफी टेबल बुक लॉन्च की है।
बुक लॉन्च इवेंट के दौरान शाहरुख खान और खुद गौरी खान ने कई खुलासे किए। शाहरुख खान ने बताया कि जब उन्होंने ‘मन्नत’ खरीदा तो उनके पास पैसे नहीं थे और पैसों की तंगी की वजह से ही गौरी को खुद घर का इंटीरियर डेकोरेट करना पड़ा था। एक इंटीरियर डिजाइनर के नाते यह उनका पहला प्रोजेक्ट थी।
बता दे की ‘मन्नत’ के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने बताया जब उन्होंने इसे खरीदा तो इसमें उनकी सारी जमा-पूंजी लग गई। लेकिन इसमें रहने के लिए इसपर बहुत काम कराए जाने की जरूरत थी। पूरा बंगला अंदर से काफी टूटा-फूटा था जिसे ठीक कराने के लिए मेरे पास पैसे खत्म हो चुके थे। यहां तक कि, इसे ठीक कराने के लिए डिजाइनर भी बुलाया लेकिन उसकी फीस मेरी एक महीने की कमाई से अधिक थी।’
शाहरुख खान ने इसके बाद अपनी पत्नी गौरी की मदद ली। उन्होंने कहा कि, ‘मैंने गौरी से कहा कि तुम्हारे अंदर कलाकारी है तो तुम क्यों नहीं डिजाइनर बन जातीं?
तो इस तरह मन्नत की डिजाइनिंग शुरू हुई।यही वजह थी गौरी ने खुद इस घर को डिजाइन किया और यह इतना खूबसूरत था कि गौरी ने इंटीरियर डिजाइनिंग को ही अपना करियर बना लिया।